newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Joe Biden: बाल-बाल बचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, काफिले से टकराई तेज रफ्तार कार

इससे पहले सितंबर में जी-20 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आए थे। उस वक्त भी उनकी सुरक्षा में चूक देखने को मिली थी। तब पता चला था कि बाइडेन के काफिले में शामिल एक कार ने दूसरे यात्री को पहुंचाया था। कार में होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने के लिए पास लगे थे।

वेमिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। अमेरिका के डेलावेयर के वेमिंगटन में रविवार को बाइडेन के काफिले से तेज रफ्तार एक कार टकराई। ये घटना उस वक्त हुई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनकी पत्नी जिल और कर्मचारी एक कार्यक्रम से जा रहे थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी की जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से टकराने के बाद तेज रफ्तार से कार चला रही महिला एक चौराहे की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रही थी। उसी वक्त बाइडेन के सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया और हथियार दिखाकर सरेंडर करने को कहा।

इस घटना के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन तेजी से भागे और अपनी कार के भीतर चले गए। कार में पहले से ही उनकी पत्नी जिल बाइडेन थीं। अभी अमेरिका की सरकार या व्हाइट हाउस से इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। ये जरूर पता चला है कि बाइडेन के काफिले से कार टकराने वाली महिला को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। राष्ट्रपति बाइडेन और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीक्रेट सर्विस एजेंटों पर होती है। ये सीक्रेट सर्विस एजेंट साये की तरह हमेशा अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके परिवार के लोगों के साथ रहते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन जिस कार में चलते हैं, उसका नाम बीस्ट है। इस पर किसी तरह की गोली और बम का असर नहीं होता है। विदेश यात्रा पर भी जब अमेरिका के राष्ट्रपति जाते हैं, तो उनके लिए यही बीस्ट कार भेजी जाती है। देखिए किस तरह बाइडेन की जान को कार सवार ने खतरे में डाला।

इससे पहले सितंबर में जी-20 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आए थे। उस वक्त भी उनकी सुरक्षा में चूक देखने को मिली थी। तब पता चला था कि बाइडेन के काफिले में शामिल एक कार ने दूसरे यात्री को पहुंचाया था। कार में होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने के लिए पास लगे थे। इसकी वजह से सुरक्षाकर्मियों ने कार को रोका था। पूछताछ के बाद पता चला था कि कार को आईटीसी मौर्या होटल से प्रगति मैदान जाना था, लेकिन इससे पहले ड्राइवर एक अन्य यात्री को लेने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था। तब उस ड्राइवर को हिरासत में भी लिया गया था।