newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hindu Girl Killed: बांग्लादेश में हिंदू लड़की को अगवा कर हत्या, फेसबुक पर फोटो डालकर लिखा- वो मर चुकी है

घटना 25 जुलाई की है। अनुराधा ने इस साल हाईस्कूल यानी 10वीं का इम्तिहान दिया था। बताया जा रहा है कि वो स्कूल गई थी। उसे फोन किया गया था कि स्कूल आए, क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए उसे सरकार से पैसा दिलाना है। ये फोन अनुराधा की मां को किया गया था।

ढाका। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं आए दिन हो रही है। ताजा घटना शेरपुर जिले के नलिताबाड़ी में हुई। यहां एक हिंदू लड़की को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लड़की की फोटो पोस्ट कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस अब आरोपी बारी मेहदी को तलाश रही है। जानकारी के मुताबिक लड़की का नाम अनुराधा सेन उर्फ सीमा है। आरोपी ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘उसे तलाशने की जरूरत नहीं है। वो मर चुकी है।’ बताया जा रहा है कि बारी मेहदी ने पहले अनुराधा के भाई को भी धमकी भरे फोन किए थे। फेसबुक पोस्ट में लड़की की मुंह पर कपड़ा बांधे फोटो भी डाली गई है।

घटना 25 जुलाई की है। अनुराधा ने इस साल हाईस्कूल यानी 10वीं का इम्तिहान दिया था। बताया जा रहा है कि वो स्कूल गई थी। उसे फोन किया गया था कि स्कूल आए, क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए उसे सरकार से पैसा दिलाना है। ये फोन अनुराधा की मां को किया गया था। फोन करने वाले ने बताया था कि बांग्लादेश की सरकार कुछ विशेष छात्रों को पढ़ाई के लिए धन दे रही है। अनुराधा का नाम लिस्ट में बताया गया था। अनुराधा जब घर नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने तलाश करना शुरू किया। उसके पिता स्कूल गए, लेकिन वहां उनकी बेटी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने नलिताबाड़ी थाने में शिकायत दी।

murder large

बाद में पता चला कि झूठ बोलकर अनुराधा को फंसाया गया। वो स्कूल पहुंची, तो अगवा कर लिया गया और हत्या कर दी गई। लड़की के भाई के मुताबिक उसे आरोपी ने फोन किया था। आरोपी का दावा था कि फेसबुक के जरिए वो अनुराधा से मिला था और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। बारी मेहदी ने अनुराधा के भाई से कहा था कि मैं तुम्हारी बहन से मिला। हम करीब हो गए। तुम्हारी बहन ने मेरी मां से बहुत बातें की। अब सुना है कि तुम्हारी बहन का रिश्ता किसी और से है। ये अच्छा नहीं है। अनुराधा के भाई के मुताबिक उसे और मां को फोन एक ही नंबर से किया गया था।