newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Hindu Girl Rape: पाकिस्तान के अस्पताल में भर्ती हिंदू युवती से डॉक्टर और स्टाफ ने किया गैंगरेप, हालत बिगड़ने से मौत

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक हिंदू युवती से रेप की वारदात सिंध प्रांत के टंडो मोहम्मद खान स्थित इंडस अस्पताल में हुई। युवती ने पुलिस को बताया है कि आरोपी डॉक्टर ने उसे नशे की दवा दे दी। जिससे वो बेसुध हो गई। इसके बाद डॉक्टर और अस्पताल के कुछ स्टाफ ने उससे गैंगरेप किया।

कराची। पाकिस्तान में हिंदुओं पर जुल्म जारी है। आए दिन हिंदू महिलाओं और बच्चियों को अगवा कर जबरन निकाह करने की खबरें आती हैं। हिंदुओं की हत्या की घटनाएं भी पाकिस्तान में होती हैं। ताजा मामला और दर्दनाक है। सिंध प्रांत में हिंदू समुदाय की एक युवती से हैवानियत की घटना हुई है। ये हिंदू युवती किडनी की मरीज थी। वो अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हुई थी। आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने इस हिंदू युवती से रेप किया। हिंदू युवती की हालत इससे और बिगड़ गई। उसकी मौत होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक हिंदू युवती से रेप का आरोपी डॉक्टर और अस्पताल का बाकी स्टाफ फरार है।

indus hospital sindh

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक हिंदू युवती से रेप की वारदात सिंध प्रांत के टंडो मोहम्मद खान स्थित इंडस अस्पताल में हुई। युवती ने पुलिस को बताया है कि आरोपी डॉक्टर ने उसे नशे की दवा दे दी। जिससे वो बेसुध हो गई। इसके बाद डॉक्टर और अस्पताल के कुछ स्टाफ ने उससे गैंगरेप किया। होश में आने के बाद हिंदू युवती ने अपने घरवालों को वाकया बताया। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस कह रही है कि इनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

pakistan girl rape

पीड़िता का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों से होने वाले वारदात की जानकारी दुनिया तक पहुंचाने वाले फराज परवेज ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर साझा किया था। पीड़ित युवती सिंधी भाषा में अपने साथ हुई वारदात के बारे में बता रही थी। वारदात के बाद अस्पताल के बाहर पीड़ित हिंदू युवती के परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। हालांकि, अब तक पाकिस्तान में किसी भी हिंदू के साथ होने वाले अन्याय में आरोपियों पर कार्रवाई कम ही होती देखी गई है। जबकि, भारत में होने वाली किसी भी वारदात पर पाकिस्तान की सरकार खूब उबाल वाले बयान देती है।