
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बोलन में बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किए जाने का पहला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ट्रेन एक बेहद ही सूनसान इलाके से गुजर रही होती है तभी वहां पर विस्फोट होता है। यह विस्फोट संभवत: रेल पटरियों को उड़ाने के लिए किया गया था। इस विस्फोट के बाद ट्रेन रुक जाती है और बड़ी संख्या में बलोच लिबरेशन आर्मी के लोग ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर उसमें सवार यात्रियों को बंधक बना लेते हैं। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक बंधकों को मुक्त नहीं कराया जा सका है। वहीं इस ऑपरेशन में अब तक 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
#BREAKING: First video of Jaffar Express Train hijacking released by Baloch Liberation Army in Bolan of Balochistan. 214 Pakistani soldiers have been abducted. Over 40 Pakistani Army soldiers killed till now. pic.twitter.com/Hte6Xm3hpK
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 12, 2025
आपको बता दें कि बलोच लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार को बोलन में मशफाक सुरंग के पास जाफर एक्सप्रेस को उस वक्त हाईजैक कर लिया था जब वो क्वेटा से पेशावर जा रही थी। इस ट्रेन में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लोग यात्रा कर रहे थे जो छुट्टियों में पाकिस्तान के कब्जे वाले पंजाब जा रहे थे। बलोच आर्मी के विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने ट्रेन में सवार सेना, पुलिस, आईएसआई, एटीएफ कर्मियों के अलावा कई आम नागरिकों समेत महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान सरकार को धमकी दी थी कि अगर सैन्य कार्रवाई हुई तो सभी बंधकों को मार देंगे।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में भारत पर दोषारोषण किया है। पाक पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने अपनी सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए कहा कि बलोच लिबरेशन आर्मी को भारत मदद दे रहा है, इसमें कोई शक नहीं है। सनाउल्लाह ने कहा कि अफगानिस्तान की धरती पर बलोच लिबरेशन आर्मी को सुरक्षित पनाह मिली हुई और वो वहीं बैठकर अपने मंसूबों की प्लानिंग करते हैं।