newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: ‘रात 8 बजे बत्ती बंद तो कम पैदा होंगे बच्चे…’,पाक रक्षामंत्री ने जनसंख्‍या नियंत्रण का बताया गजब फॉर्मूला

Pakistan: इन दिनों पाकिस्तान में बिजली की बचत पर ध्यान दिया जा रहा है और बीते दिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार ने तय किया था कि बिजली बचाने के लिए पाकिस्तान के बाजारों को रात  8:30 बजे तक बंद कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जनसंख्या नियंत्रण एक बड़ा मुद्दा है। सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है लेकिन जनता को छोड़िए जहां सरकार ही बच्चों को लेकर ऐसे बेतुके बयान दे तो, जनता से किस चीज की उम्मीद करना।  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बच्चे पैदा करने को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आए हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर बयान को लेकर रक्षा मंत्री को आड़े हाथ भी ले रहे हैं, तो चलिए पहले ये जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा।

कम पैदा होंगे बच्चे!

दरअसल इन दिनों पाकिस्तान में बिजली की बचत पर ध्यान दिया जा रहा है और बीते दिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार ने तय किया था कि बिजली बचाने के लिए पाकिस्तान के बाजारों को रात  8:30 बजे तक बंद कर दिया जाएगा। इस फैसले का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा ही बेतुका तर्क दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने देखा है कि जहां पर 8 बजे के बाद बाजार बंद कर दिए जाते हैं,वहां पर बच्चों के पैदा होने की तादाद कम है। हालांकि इस तर्क का बिजली की बचत से क्या लेना देना है, ये हमारी समझ के परे हैं। यूजर्स को भी रक्षा मंत्री का तर्क समझ नहीं आया और उन्होंने मजे लेने शुरू कर दिए।

 

 

यूजर्स ने लिए मजे

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि वाह वाह, क्या लॉजिक है, ऐसे ही लोगों की कमी है इस दुनिया में। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह क्या जवाब दिया है, दिल खुश हो गया हमारा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खत्म, दुनिया अब खत्म। गौरतलब है कि पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट झेल रहा है और वहां भौतिक सुविधा में मिलने वाली चीजें भी बहुत महंगी हो गई हैं। ऐसे में सरकार बिजली बचाने के भी उपाय ढूंढ रही हैं। पाकिस्तान में इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाजार 8:30 बजे और  मैरिज हॉल्स 10 बजे बंद हो जाएंगे।