newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan Viral Video : सिर पर बाल्टी पहन कोर्ट पहुंचे इमरान खान… पाक के पूर्व प्रधानमंत्री का ऐसा रूप देखकर हर कोई हैरान, देखें वीडियो

Imran Khan Viral Video :पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन मामलों में मिली अंतरिम ज़मानत को मंगलवार को 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया। यह मामले पिछले महीने लाहौर में उनके आवास के बाहर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प को लेकर दर्ज किए गए थे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों मुश्किलों से गुजर रहे हैं। प्रधानमंत्री पद गंवाने के बाद से ही इमरान खान की अच्छे दिन लौट कर वापस नहीं आए, बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर कई सारे यूजर्स ने यह कहना शुरू कर दिया कि लगता है इमरान खान का दिमाग फिर गया है, इसीलिए वह उल्टी-सीधी हरकतें कर रहे हैं। मंगलवार को फिर से खान को लाहौर कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन जिस तरह से उन्हें कोर्ट ले जाया गया, वीडियो देखकर लोग इमरान के मजे ले रहे हैं। आइए बताते हैं कि वीडियो में आखिर है क्या-

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, उसमें उनके सिर पर एक बुलेट प्रूफ सुरक्षा कवर लगा हुआ दिख रहा है। देखने में यह किसकी बाल्टी जैसा दिखता है। इसके अलावा, कई सुरक्षाकर्मी इमरान के अगल-बगल बुलेटप्रूफ कवर लेकर चल रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इमरान और पाकिस्तान पर तंज कस रहे हैं। कुछ लोग वीडियो देखने के बाद कह रहे कि और इन्हें कश्मीर चाहिए। एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा है कि आपने डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।

गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन मामलों में मिली अंतरिम ज़मानत को मंगलवार को 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया। यह मामले पिछले महीने लाहौर में उनके आवास के बाहर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प को लेकर दर्ज किए गए थे। ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, खान निजी क्षमता से अदालत में पेश हुए, जिसके बाद एटीसी न्यायाधीश ए. गुल खान ने आदेश जारी करते हुए 70 वर्षीय खान की जमानत अवधि में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।