newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने उगला जहर, अपने समर्थकों को उकसाते हुए कही ये बात

Imran Khan: इमरान ने कहा कि मेरे पाकिस्तानी भाइयों पुलिस ने मुझे पकड़ने के लिए आ चुकी है और उनका यह ख्याल है कि इमरान अगर जेल में चला जाए, तो कौम सो जाएगी, लेकिन आपको इन लोगों को गलत साबित करना है। आपको यह साबित करना है कि आप लोग जिंदा कौम हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर दो मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। जिसमें से पहला तोशाखाना मामला है, तो वहीं दूसरा मामला जज को धमकाने से जुड़ा हुआ है। आगे हम आपको इन दोनों मामलों के बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि कल यानी की सोमवार को इस्लामाबाद ने इमरान के खिलाफ ना महज गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, बल्कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने लाहौर भी रवाना हो चुकी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए आज काफी संख्या में इमरान के समर्थक सड़कों पर आ गए और उनके पक्ष में नारेबाजी करने लगे। समर्थकों ने यहां तक कह दिया कि अगर इमरान को गिरफ्तार किया गया, तो यह अच्छा नहीं होगा, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर इमरान को गिरफ्तार किया जाता है, तो कुछ शरारती तत्व अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतार सकते हैं। बहरहाल, पाकिस्तानी पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौंबद करने की तैयारी में जुट चुकी है।


बता दें कि इमरान के घर के बाहर ना महज भारी संख्या में पुलिस सहित अन्य सुरक्षाबल मौजूद हैं, बल्कि कई बख्तरबंद गाड़ियां भी मौजूद हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान में कानून-व्यवस्था संवेदनशील बनी हुई है। इसके अलावा पीटीआई के नेता ने भी आशंका जताई है कि अगर इमरान को गिरफ्तार किया गया, तो स्थिति विकराल हो सकती है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पाकिस्तानी पुलिस इमरान खान के खिलाफ क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि उन्होंने एक वीडियो संदेश अपने समर्थकों के नाम जारी किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने समर्थकों को बरलगाने की कोशिश की है। इमरान ने अपने समर्थकों से जंग की अपील कर दी है। कहा है कि आपको अपने हक के लिए लड़ना होगा। इमरान ने कहा कि मेरे पास अल्लाह के फजल से सबकुछ है, लेकिन आपको अपने हक के लिए आवाज उठानी होगी। ध्यान रहे कि इमरान का यह वीडियो संदेश अभी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग–अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

imran khan

इमरान ने कहा कि,’ मेरे पाकिस्तानी भाइयों पुलिस मुझे पकड़ने के लिए आ चुकी है और उनका यह ख्याल है कि इमरान अगर जेल में चला जाए, तो कौम सो जाएगी, लेकिन आपको इन लोगों को गलत साबित करना है। आपको यह साबित करना है कि आप लोग जिंदा कौम हैं। आपको अपने हक और हकीकी आजादी के लिए लड़ना होगा’। वहीं, इमरान ने गिरफ्तारी से पहले वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से जिस तरह से मौजूदा हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोलने की अपील की है, उसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान में किसी भी मंत्री को विदेशी दौरे के दौरान प्राप्त होने वाले उपहारों को तोशाखाना में जमा कराना होता है। अब इमरान पर आरोप है कि उन्होंने तोशाखाने में रखे बेशकीमती उपहारों को सस्ते दामों में बेचकर भारी आर्थिक मुनाफा कमाया है। यह सबकुछ उन्होंने अपने प्रधानमंत्री रहते दौरान किया है। इसी मामले को लेकर उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसके अलावा इमरान पर जज को धमकी देने का आरोप भी लगा है, जिसे लेकर भी उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रविवार को इस मामले में इमरान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।