newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Landlord in Canada Throws Out Indian Tenant’s Belongings From House : कनाडा में मकान मालिक ने घर से बाहर किया भारतीय किराएदार का सामान, वीडियो वायरल

Landlord in Canada Throws Out Indian Tenant’s Belongings From House : मकान मालिक और किराएदार के बीच ऐसा क्या हुआ जो मकान मालिक खुद ही किराएदार का सामान अपने घर से बाहर करने लगा इस बात का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय रखते हुए अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसमें भारतीय नागरिक को बुरा भला कह रहे हैं तो कुछ लोग मकान मालिक का भी पक्ष ले रहे हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कनाडा में एक भारतीय के साथ उसके मकान मालिक का बर्ताव देखकर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इस वीडियो को कनाडा के ब्रैम्पटन का बताया जा रहा है जिसमें मकान मालिक भारतीय किराएदार का सामान जबरन घर से बाहर कर रहा है। हालांकि मकान मालिक और किराएदार के बीच ऐसा क्या हुआ जो मकान मालिक खुद ही किराएदार का सामान अपने घर से बाहर करने लगा इस बात का तो पता नहीं चल पाया है लेकिन इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय रखते हुए अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसमें भारतीय नागरिक को बुरा भला कह रहे हैं तो कुछ लोग मकान मालिक का भी पक्ष ले रहे हैं।

घर का कलेश नाम के सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया। उसने लिखा, एक भारतीय लड़के और उसके मकान मालिक के बीच झगड़ा हो गया क्योंकि वह घर खाली नहीं कर रहा था। तब मकान मालिक आया और सामान खुद ही बाहर ले जाने लगा। वहीं, अतिशवान गोयल नाम के एक यूजर ने लिखा, यह देश की प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं है लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। यह भारत नहीं है जहां कोई ऐसी चीजों से बच सकता है। यह भारत की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचा रहा है और मकान मालिक जरूरतमंद भारतीयों को अपनी संपत्ति किराए पर देने से इनकार कर सकते हैं।

अमित मिश्रा नाम के एक दूसरे यूजर ने लिखा, किरायेदार के पास मकान खाली न करने के कारण हो सकते हैं, लेकिन मकान मालिकों को अपनी ताकत दिखाना भी अनुचित है। दुर्भाग्य से, इसे इस बिंदु तक बढ़ना पड़ा। मैं यहां दोनों पक्षों को महसूस करता हूं। यह एक जटिल मुद्दा है जिसके लिए दोनों पक्षों को अधिक समझ की आवश्यकता है।