newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajab-Gazab News: इस पब में 900 साल पुराने भूत का चलता है राज, बिना Good Night कहे नहीं बंद होने देता है लाइट!

Ajab-Gazab News: भूत-प्रेत के किस्सों के शौकीन लोग यहां जरूर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कैम्ब्रिजशायर में स्थित ये पब और रेस्टोरेंट अपनी खूबसूरत लोकेशन के साथ-साथ भूतिया कहानियों के लिए भी काफी मशहूर है।

नई दिल्ली। आज भी ये बात चर्चा और बहस का विषय बना हुआ है कि असल में भूत होते हैं कि नहीं। भूत-प्रेतों का नाम सुनते ही लोगों के हाथ-पैर कांपने लगते हैं। उनका सामना करने की हिम्मत तो कोई कर ही नहीं पाता, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां पर लोगों का भूत-प्रेत से रोज सामना होता है। ये लोग इनके आदी भी हो चुके हैं। दरअसल, ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में सेंट ईव्स नाम की एक जगह पर एक पब स्थित है। इस पब का नाम The Old Ferry Boat Inn है। इस पब से जुड़ी कई ऐसी डरावनी कहानियां मशहूर हैं, जो इस पब को भूतिया पब (Cambridgeshire Haunted Pub) बना देती हैं। भूत-प्रेत के किस्सों के शौकीन लोग यहां जरूर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कैम्ब्रिजशायर में स्थित ये पब और रेस्टोरेंट अपनी खूबसूरत लोकेशन के साथ-साथ भूतिया कहानियों के लिए भी काफी मशहूर है। इस पब में आने वाले लोगों ने यहां पर होने वाली असमान्य घटनाओं और हलचलों आदि को महसूस किया है।  कहा जाता है कि इस स्थान पर करीब 900 साल पुराना भूत निवास करता है। इस पब के बारे में प्रचलित कहानियों के अनुसार, ये भूत 17 साल की एक लड़की का है, जो इस जगह को छोड़कर जाना नहीं चाहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये भूत यहीं रहने वाली एक लड़की जूलियट ट्विस्ले का है, जिसकी करीब 900 साल पहले मौत हो गई थी। इस पब के लोगों का कहना है कि ये भूत अपनी डेथ एनीवर्सरी के समय यहां आने वाले लोगों को चैन से सोने नहीं देता।इन सब में सबसे हैरानी की बात ये है कि भूत यहां पर अपना पूरा ऑर्डर चलाता है। जब तक पूरा स्टाफ उसे रात में गुड नाइट विश नहीं कर देता वो किसी भी जगह की लाइट्स ऑफ होने नहीं देता है। इसके अलावा, अक्सर ही कोई न कोई चीज जमीन पर गिराकर शोर मचाता रहता है। 17 मार्च को पड़ने वाली उसकी डेथ एनिवर्सरी के समय कुछ लोगों ने उसे नदी से निकलकर आते हुए भी देखा था।

गौरतलब है, कि कैम्ब्रिजशायर की रहने वाली जूलियट नाम की इस लड़की की मौत मार्च, 1050 में हो गई थी। उसके विषय में कहा जाता है कि उसे ‘टॉम जॉल’ नाम के एक लड़के से प्यार हो गया था, जबकि वो उसे जरा भी प्यार नहीं करता था। इसी गम में डूबकर जूलियट ने पास में ही मौजूद एक पेड़ से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था,  ताकि टॉम उसे आते-जाते देख सके। कुछ लोगों का मानना है कि उसने नदी में कूदकर अपनी जान गंवाई थी। उसके शव को जिस जगह पर दफनाया गया था, वो जगह अब पब के अंदर ही आती है। अब इस स्थान पर प्लेन टॉम्बस्टोन लगा हुआ है।