
नई दिल्ली। मॉरीशस यात्रा के दौरान पोर्ट लुइस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर से ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक-दूसरे के साथी हैं। प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहा, 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।
#WATCH | पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी है… प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक… pic.twitter.com/IvrdsFLRxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
भारतीय पीएम ने कहा कि मैंने और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम ने मिलकर भारत-मॉरीशस साझेदारी को उन्नत रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है। हमने यह भी तय किया है कि भारत मॉरीशस में एक नए संसद भवन के निर्माण में सहायता करेगा, जो मॉरीशस को ‘लोकतंत्र की जननी’ की ओर से एक उपहार होगा। इसके अतिरिक्त, मॉरीशस में 100 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन के आधुनिकीकरण के लिए एक परियोजना शुरू की जाएगी। सामुदायिक विकास परियोजनाओं के दूसरे चरण में, 500 मिलियन मॉरीशस रुपये की नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। अगले पांच वर्षों में, मॉरीशस के 500 सिविल सेवक भारत में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। हम स्थानीय मुद्रा में द्विपक्षीय व्यापार लेनदेन को निपटाने के लिए भी सहमत हुए हैं।
Watch: Mauritius Prime Minister Navin Ramgoolam says, “Narendra Modi, the Prime Minister of the Republic of India, has honored us with his presence at the National Day celebrations marking the 57th anniversary of our independence. His distinguished presence on this momentous… pic.twitter.com/HprloooxCo
— IANS (@ians_india) March 12, 2025
मोदी बोले, लोगों के बीच संबंध हमारी साझेदारी को एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं। डिजिटल स्वास्थ्य, आयुष केंद्र, स्कूली शिक्षा, कौशल और गतिशीलता में सहयोग बढ़ाया जाएगा। हम मानव विकास के लिए AI और DPI यानी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने के लिए मिलकर काम करेंगे। भारत में चारधाम यात्रा और रामायण ट्रेल के लिए मॉरीशस के लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण है। यह स्मरणीय है कि यद्यपि औपचारिक राजनयिक संबंध 1948 में स्थापित हुए थे, परंतु हमारे लोगों के बीच संबंध सदियों पुराने हैं।