नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत की खुफिया एजेंसी RAW पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत विदेशों में आतंकवादियों के खिलाफ कथित अभियान चला रहा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि भारत का हत्याओं और अपहरण का अभियान अब पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है। बलोच का कहना है कि यह नेटवर्क केवल पाकिस्तान को प्रभावित नहीं कर रहा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंताएं पैदा कर रहा है।
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में क्या है?
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी हालिया रिपोर्ट में भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कर रही है। अखबार का दावा है कि यह सिलसिला 2021 से जारी है।
अखबार ने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने विदेशों में मौजूद 20 आतंकवादियों को मारने की योजना बनाई थी, जिनमें से कई की हत्या की जा चुकी है। इस अभियान की जानकारी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी थी। ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द गार्जियन ने भी इस तरह के दावे किए थे।
🚨 In India’s shadow war with Pakistan ,a campaign of covert killings – Washington Post
• Washington Post alleges RAW’s involvement in failed plot to overthrow Maldives President Muizzu pic.twitter.com/9q1nFI6diH
— Akashdeep Singh (@AkashdeepS34) January 3, 2025
पाकिस्तान का दोहरा मापदंड
पाकिस्तान ने इस बार अमेरिकी रिपोर्ट का हवाला देकर भारत पर आरोप लगाए, लेकिन इसी पाकिस्तान ने हाल ही में अमेरिकी चुनाव निगरानी रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। जब अमेरिका ने पाकिस्तान के आम चुनावों में धांधली पर सवाल उठाए, तब मुमताज जहरा बलोच ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि पाकिस्तान रचनात्मक बातचीत और सहभागिता में विश्वास करता है।
भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार
इस मामले में भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, भारत पहले भी पाकिस्तान के इस तरह के आरोपों को खारिज करता रहा है।