Ilhan Omar: अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने किया PoK का दौरा तो भारत ने लगाई क्लास, कहा- छोटी मानसिकता…
Ilhan Omar: बागची ने कहा कि, अगर ऐसी राजनेता अपने घर पर अपनी संकीर्ण सोच वाली राजनीति करना चाहती हैं, तो यह उनका व्यवसाय हो सकता है। लेकिन यह हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन है। उनकी यह यात्रा निंदनीय है।”
नई दिल्ली। अमेरिकी कांग्रेस सांसद इल्हान उमर (Ilhan Omar) अपने पाकिस्तानी दौरे को लेकर विवादों में घिर गई है। गुरुवार को इल्हान उमर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का दौरा किया। जिस पर अब भारत ने इल्हान उमर के दौरे पर सवाल खड़े किए है और उनके इस कदम की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ब्रीफिंग में कहा कि नई दिल्ली ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के एक हिस्से की उनकी यात्रा पर गौर किया है, जिस पर इस समय पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर ऐसी राजनेता अपने घर पर अपनी संकीर्ण सोच वाली राजनीति करना चाहती हैं, तो यह उनका व्यवसाय हो सकता है। लेकिन यह हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन है। उनकी यह यात्रा निंदनीय है।” बता दें कि इल्हान उमर 20-24 अप्रैल तक पाकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।
#BREAKING: India hits out at Ilhan Omar for visiting Jammu & Kashmir?? illegally occupied by Pakistan – If such politician wishes to practice her narrow-minded politics at home, that’s her business but violating our territorial integrity/sovereignty in its pursuit makes it ours. pic.twitter.com/gIleH4mZ1p
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 21, 2022
पाक सरकार ने इमरान खान की इल्हान उमर से मुलाकात पर उठाए सवाल
वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा और अमेरिकी कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर के साथ उनकी मुलाकात पर सवाल उठाए। 20-24 अप्रैल तक पाकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा पर आई कांग्रेस की महिला सदस्य ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और खान से भी मुलाकात की। सनाउल्लाह ने एक बयान में खान से पूछा, “क्या अमेरिकी कांग्रेस की महिला सदस्य के साथ बैठक एक साजिश का हिस्सा थी या यह हस्तक्षेप था?”
“आपने इल्हान उमर के साथ किस अमेरिकी साजिश पर चर्चा की?” उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान पहले विपक्षियों पर अपनी सरकार के खिलाफ अमेरिका के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगा रहे थे, फिर वह अमेरिकियों से क्यों मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब कौन सा षडयंत्र रच रहे हो?” उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान पहले विपक्षियों पर अपनी सरकार के खिलाफ अमेरिका के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगा रहे थे, फिर वह अमेरिकियों से क्यों मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब कौन सा षडयंत्र रच रहे हो?”