newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Canada On Nijjar Murder: ‘सबूत देने पर ही जांच में सहयोग देंगे’, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा को भारत का दो टूक जवाब

India Vs Canada On Nijjar Murder: द ग्लोब एंड मेल अखबार के मुताबिक कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने उससे बातचीत में कहा कि कनाडा ने अब तक निज्जर की हत्या से जुड़ा कोई भी सबूत भारत को नहीं दिखाया है। न ही जांच में मदद करने का औपचारिक आग्रह ही किया है।

ओटावा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में लगातार आरोप लगाने वाले कनाडा को भारत ने दो टूक जवाब दिया है। कनाडा के अखबार द ग्लोब एंड मेल ने अपनी एक खबर में बताया है कि कनाडा को भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने साफ कह दिया है कि जब तक निज्जर की हत्या से जुड़े सभी सबूत भारत के साथ साझा नहीं किए जाते, तब तक भारत कोई भी जानकारी कनाडा को इस बारे में नहीं देगा। इससे पहले कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोडी थॉमस ने दावा किया था कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड की जांच तेजी से हो रही है और भारत अब जांच में सहयोग कर रहा है।

भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा (बाएं) और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो।

द ग्लोब एंड मेल अखबार के मुताबिक कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त ने उससे बातचीत में कहा कि कनाडा ने अब तक निज्जर की हत्या से जुड़ा कोई भी सबूत भारत को नहीं दिखाया है। संजय कुमार वर्मा ने अखबार से कहा कि जब तक हम इस मामले में प्रासंगिक और खास सबूत नहीं देख लेते हैं, तब तक कनाडा के अफसरों की मदद करना बेहद मुश्किल है। भारतीय उच्चायुक्त ने ये भी कहा कि उनके दफ्तर को कनाडा की तरफ से निज्जर हत्याकांड की जांच में सहयोग करने का कोई औपचारिक अनुरोध भी नहीं मिला है। बता दें कि भारत लगातार कहता रहा है कि कनाडा पहले निज्जर हत्याकांड के सबूत सौंपे, उसके बाद जांच में भारत सहयोग करने और इससे जुड़ी जानकारी देने के बारे में विचार करेगा।

hardeep singh nijjar
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की फाइल फोटो।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को कनाडा के सर्रे में कुछ अज्ञात लोगों ने गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी20 सम्मेलन के लिए भारत आए, तो वो इस मसले पर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोले। कनाडा लौटने के बाद अपने देश की संसद में ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि उनके अफसरों को पुख्ता तौर पर लगता है कि निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ है। भारत ने ट्रूडो के बयान पर सख्त एतराज जताया था और सबूत मांगा था, लेकिन ट्रूडो या उनकी सरकार ने अब तक भारत को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ा कोई सबूत नहीं दिया है।