newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MEA: ‘भारतीय राजनयिकों-मिशन के खिलाफ हिंसा वाले पोस्टर पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान, जानें क्या कहा?

MEA: कुछ खालिस्तानियों द्वारा लगाए गए भारत विरोधी पोस्टर को अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़ रहे हैं, जिस पर आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरंदिम बागची ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा नहीं, बल्कि आतंकवाद का मुद्दा है, जिस पर अतिशीघ्र कोई ना कोई फैसला लेना चाहिए।

नई दिल्ली। विदेशों में बैठे खालिस्तानियों के मन में भारत को लेकर अंकुरित जहर अब वृक्ष का रूप धारण करता जा रहा है। अगर समय रहते इस पर कुल्हाड़ी नहीं चलाई गई तो निकट भविष्य में यह विशालकाय दरख्त का रूख अख्तियार कर भारत के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर सकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अब इस दिशा में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। सनद रहे कि गत दिनों कनाडा में खालिस्तानियों ने भारत विरोधी पोस्टर चस्पा किए थे।

KHALISTANI 1

इन पोस्टरों में कई भारतीय राजनयिकों की तस्वीर लगी थी। जिसके बाद इन राजनयिकों को अपनी जान की चिंता सताने लगी। जिस पर केंद्रीय विदेश मंत्र एस जयशंकर ने संज्ञान लेने के बाद कनाडा के उच्चायुक्त को नोटिस जारी कर अतिशीघ्र कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। हालांकि, अभी तक कनाडा की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की गई है। इस संदर्भ में कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आई है, लेकिन इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदंम बागची ने भी आज प्रेस कांफ्रेंस कर खालिस्तानियों को कड़ी फटकार लगाई है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, कुछ खालिस्तानियों द्वारा लगाए गए भारत विरोधी पोस्टर को अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़ा जा रहा है, जिस पर आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरिदंम बागची ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा नहीं, बल्कि आतंकवाद का मुद्दा है, जिस पर अतिशीघ्र कोई ना कोई फैसला लेना चाहिए। इस तरह के पोस्टर खालिस्तानियों द्वारा सिर्फ लोगों की भावनाओं को भड़काने के मकदस से लगाए गए हैं, जिस पर संबंधित राष्ट्र द्वारा संज्ञान लेने के बाद कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उक्त मामले को संज्ञान में लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, कनाडा से जवाब तलब किया था। बहरहाल, अभी यह मामला काफी सुर्खियों में है। जिस पर लोग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।