
नई दिल्ली। कनाडा में भारतीय मूल के सिख नागरिक को अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई। मृतक का नाम हरजीत सिंह ढड्डा बताया जा रहा है जो कि कनाडा के मिसिसागा में एक कंसल्टेंसी कंपनी चलाते थे। मिसिसागा में हरजीत सिंह के ऑफिस के बाहर ही हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हरजीत सिंह को चार गोलियां मारी गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हरजीत सिंह को हाल ही में धमकी भी मिली थी। धमकी देने वाला उनसे जबरन वसूली करना चाहता था।
कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्यारों की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिए सीसीटीवी आदि की मदद ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरजीत सिंह को जब धमकी भरी कॉल आई थी तब वो पुलिस के पास गए थे और इस बात की जानकारी दी थी हालांकि पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई बंदोबस्त नहीं किया। नतीजतन बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने बुधवार को इस घटना को अंजाम दिया। हरजीत सिंह मूल रूप से उत्तराखंड के बाजपुर के रहने वाले थे। कई साल पहले वो कनाडा चले गए थे, वहीं पर उन्होंने खुद की कंसल्टेंसी कंपनी स्थापित की। धीरे-धीरे मिसिसागा के ओंटारियो में उनको एक सफल बिजनेसमैन के रूप में पहचाना जाने लगा।
पुलिस हरजीत सिंह के फोन रिकॉर्ड के आधार पर भी हत्यारों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पिछले कुछ समय में कनाडा में अवैध वसूली और हमले की घटनाओं में इजाफा देखा गया है। इससे पहले पंजाब की एक स्टूडेंट हरसिमरत रंधावा को कनाडा के हैमिल्टन में गोली मार दी गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस का कहना था कि हमलावरों का निशाना कोई और था लेकिन गोली छात्रा को लग गई।