नई दिल्ली भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मॉस्को में मुलाकात की। यह बैठक सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित हुई, जहाँ दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन ने इस मुलाकात के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। पुतिन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम मोदी के साथ ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान एक अलग द्विपक्षीय बैठक की व्यवस्था की जाए। यह बैठक भारत और रूस के बीच आपसी समझौतों के क्रियान्वयन और भविष्य के सहयोग पर केंद्रित होगी।
जुलाई में हुआ था पीएम मोदी का रूस दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जुलाई में रूस का दौरा किया था, जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई अन्य वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी। रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की व्यवस्था का प्रस्ताव दिया है, ताकि दोनों देशों के बीच हुए समझौतों के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श किया जा सके।
#WATCH | Russian President #VladimirPutin hails the Special Privileged Strategic Partnership with India during his meeting with National Security Advisor (NSA) #AjitDoval in Saint Petersburg.
The Russian President says “Happy about India’s success in building, strengthening its… pic.twitter.com/JepFqkzdDI
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 12, 2024
पुतिन का पीएम मोदी को निमंत्रण
राष्ट्रपति पुतिन ने अजीत डोभाल के साथ हुई बैठक में कहा, “हम कज़ान में भारत के प्रधानमंत्री मोदी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मेरा सुझाव है कि हम 22 अक्टूबर को एक द्विपक्षीय बैठक आयोजित करें।” इस बयान से स्पष्ट है कि रूस पीएम मोदी की यात्रा को लेकर उत्साहित है और दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर है।
यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी की हालिया यूक्रेन यात्रा और उससे संबंधित जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी का संदेश पहुँचाया, जिसमें उन्होंने यूक्रेन संकट के समाधान और भविष्य की रणनीतियों पर विचार किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं भी दी गईं।