इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने लगातार आतंकियों को पनाह दी और भारत समेत कई देशों में इन आतंकियों ने जमकर खून-खराबा किया और कर रहे हैं। नतीजा अब पाकिस्तान को भुगतना पड़ रहा है। भारत ने पहले ही पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की थी। अब पाकिस्तान के एक और पड़ोसी मुल्क ईरान ने वहां आतंकी ठिकानों पर हमला बोला। ईरान ने बलूचिस्तान के पंजगुर में जैश-अल-अदल नाम के आतंकी संगठन के ठिकानों पर मंगलवार को मिसाइलों और ड्रोन से एयर स्ट्राइक की। जैश-अल-अदल का पहले नाम जुंदअल्लाह था। पाकिस्तान ने ईरान के इन हमलों की निंदा की है। उसने कहा है कि इस हमले के गंभीर परिणाम होंगे।
ईरान की तरफ से बताया गया है कि उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जैश-अल-अदल के पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर हमले किए। जैश-अल-अदल एक सुन्नी आतंकी संगठन है। इसे पीपुल्स रेजिस्टेंस ऑफ ईरान के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक जैश-अल-अदल के आतंकियों ने ईरान सीमा पर उसके सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। जिसके जवाब में ईरान ने जैश-अल-अदल के आतंकी ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से नेस्तनाबूद कर दिया। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि ईरान के हमले से पाकिस्तान में कितने आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले भी ईरान कई बार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमले कर चुका है।
Iran attacks 2 Baluchi militant group bases in Pakistan pic.twitter.com/baa3igx4Xj
— The Times Of India (@timesofindia) January 17, 2024
एक तरफ खाड़ी और उसके आसपास हमास और इजरायल की जंग के कारण हालात तनावपूर्ण हैं। ऐसे में ईरान की तरफ से पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक से पूर्व में भी तनाव बढ़ने के आसार हैं। ईरान के हमले के खिलाफ पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ निंदा की है। सबकी नजर इस पर है कि क्या पाकिस्तान की तरफ से ईरान पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं। बता दें कि इससे पहले जब भी ईरान ने इस तरह पाकिस्तान में आतंकी संगठन को निशाना बनाया, तो पाकिस्तान ने कभी भी पलटवार करने की कोई कोशिश नहीं की। ईरान लगातार पहले भी कहता रहा है कि वो पाकिस्तान में बैठकर उसपर हमला करने वाले आतंकियों को किसी सूरत में नहीं बख्शेगा। इस बार बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर उसने अपनी इस बात को एक तरह से सही भी साबित किया है।