यरुशलम। आतंकी संगठन हमास के हमलों में मरने वाले इजरायली नागरिकों की तादाद बढ़कर 1200 के पार हो गई है। हमास के हमलों में घायल होने वाले लोगों की संख्या 2700 से ज्यादा बताई जा रही है। तमाम इजरायली और विदेशी नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया हुआ है। वहीं, हमास के खिलाफ गाजा में इजरायल के विमानों की बमबारी भी जारी है। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि फिलिस्तीन के गाजा में विमानों से बम गिराकर 22000 से ज्यादा घर, 10 मेडिकल सेंटर और 48 स्कूलों को मिट्टी में मिला दिया गया है। हमास के एक बड़े नेता के घर पर इजरायल ने बम गिराए। इससे परिवार के तमाम लोगों के मरने की खबर है। गाजा में अब तक इजरायल के हमलों में 900 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 4500 से ज्यादा के घायल होने की जानकारी है।
⚡️Israeli Defense Minister announced We have abolished all the rules of war. Our soldiers will not be held responsible for anything. There will be no military courts,” Sputnik quotes Gallant.
I have released all the restraints, we have [regained] control of the area, and we are… pic.twitter.com/QfsfgUPvFy
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 11, 2023
इजरायल ने हमास के आतंकी हमलों के बाद उसके खिलाफ जंग का एलान किया है। इजरायल के विमान गाजा में हमास आतंकियों के ठिकानों पर बम गिरा रहे हैं। इजरायल के हमले के बाद गाजा में 260000 से ज्यादा लोगों को घर-बार छोड़ना पड़ा है। इनमें से 175000 के करीब लोगों ने संयुक्त राष्ट्र के राहत शिविरों में शरण ली है। फिलिस्तीन के लोग इजरायल पर आरोप लगा रहे हैं कि उसके विमानों ने निर्दोष नागरिकों की जान ली है। गाजा के लोगों का कहना है कि इजरायली विमानों के हमलों में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की जान गई है।
#BREAKING: IDF Naval soldiers, IAF and Artillery Corps struck Hamas naval targets; A diver who attempted to infiltrate into Israel was killed.
During the last hours, Hamas naval targets, including the Khan Yunis and Gaza docks, that are used by the Hamas terrorist organization… pic.twitter.com/MobgSCPSqH
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 11, 2023
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने सोमवार रात एलान किया था कि हमास को इस बार ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वो अगले 50 साल तक इजरायल पर हमला नहीं कर सकेगा। नेतनयाहू ने साफ कहा था कि इजरायल ने जंग शुरू नहीं की है, लेकिन इसका खात्मा वो ही अब करने वाला है। गाजा के अलावा इजरायल पर लेबनान में बसे हिजबुल्ला आतंकियों ने भी रॉकेट दागे हैं। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि हिजबुल्ला के खिलाफ भी सैनिक कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में युद्ध के और भड़कने के आसार भी दिख रहे हैं। वहीं, हथियार लेकर अमेरिका का एक विमान इजरायल पहुंच गया है। अमेरिका का 12वां बेड़ा विमानवाहक पोत यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड के साथ खाड़ी में तैनात हो चुका है।