newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: भारत में राम मंदिर उद्गाटन पर इजराइल भी गदगद, बयान जारी कर कही ये बात

Ram Mandir Pran Pratishtha: इस खास मौके पर इजराइल के राजदूत का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं अयोध्या में राममंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं; यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा।

नई दिल्ली। आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जब दीर्घ आंदोलन के परिणामस्वरूप भगवान राम के अद्भुत मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है। इस खास मौके पर पूरा देश राममय है। हर किसी की जुबां पर जय श्री राम का नारा है। पीएम मोदी अयोध्या पहुंच चुके है। कुछ देर के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री होगा। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस खास मौके पर पूरी अयोध्या को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा राजनीतिक, सिनेमा, कला और व्यापार जगत से कई दिग्गज राम मंदिर उद्गाटन कार्यक्रम में पहुंचे हैं। सभी ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुद को सौभाग्यशाली बताया है कि उन्हें राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। बता दें कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अरुण गोविल, सोनू निगम सहित सभी दिग्गज कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। वहीं, इस खास मौके पर सोनू निगम ने जय सीया राम के गाना गाकर पूरे माहौल को अपने मधुर संगीत से राममय कर दिया।

उधर, इस खास मौके पर इजराइल के राजदूत का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं अयोध्या में राममंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं; यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा। बता दें कि उनका यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इजराइल और भारत की दोस्ती जगजाहिर है।

आपको बता दें कि 550 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है, लेकिन कुछ साधु-संतों ने यह दावा किया है कि अभ मंदिर बनकर तैयार नहीं हुआ है, मगर उनके इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया गया। ध्यान दें, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी पहले यह दावा किया था कि राम मंदिर बनकर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन बीते रविवार को उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और यह कहने से कोई संकोच नहीं किया कि अगर प्रधानमंत्री ना होते, तो आज राम मंदिर बनकर कभी तैयार नहीं हो पाता।