newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel: इजरायल ने हिजबुल्लाह पर किया बड़ा हमला, लेबनान में तीन प्रमुख कमांडरों को किया ढेर

Israel: इजरायल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को ईरान पर भी बड़ा सैन्य हमला किया था, जिसमें ईरान के दो सैनिकों की मौत हो गई थी। हालांकि, ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली हमले का सफलतापूर्वक सामना किया है। ईरान ने इस हमले में मामूली नुकसान की बात कही है, और ईरान की ओर से इसे एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

नई दिल्ली। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने रविवार (27 अक्टूबर) को लेबनान के उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह पर बड़ा हमला करते हुए दक्षिणी लेबनान में इसके तीन प्रमुख कमांडरों को मार गिराया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, बिंट जेबिल क्षेत्र में हिजबुल्लाह के प्रमुख अहमद जाफर मटुक, उनके उत्तराधिकारी और इस क्षेत्र में हिजबुल्लाह के तोपखाने प्रमुख को भी मार गिराया गया है। IDF का कहना है कि यह हमला ईरान पर हालिया हवाई हमले के बाद किया गया है। जानकारी के अनुसार, इन तीनों कमांडरों ने बिंट जेबिल क्षेत्र से इजरायली नागरिकों और सेना पर कई आतंकवादी हमलों का निर्देशन किया था, जिसमें टैंक-रोधी मिसाइलों के हमले भी शामिल थे


ईरान पर हमला, एक दिन पहले ही दी थी चेतावनी

इजरायल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को ईरान पर भी बड़ा सैन्य हमला किया था, जिसमें ईरान के दो सैनिकों की मौत हो गई थी। हालांकि, ईरान की सेमी-ऑफिशियल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली हमले का सफलतापूर्वक सामना किया है। ईरान ने इस हमले में मामूली नुकसान की बात कही है, और ईरान की ओर से इसे एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

IDF की चेतावनी और ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी

इजरायली सेना ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह तनाव को और बढ़ाने का प्रयास करता है, तो इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने दावा किया कि यह हमला ईरान के 1 अक्टूबर के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में किया गया था। IDF ने इस बात पर जोर दिया है कि इजरायल अपने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है और आगे भी किसी भी चुनौती का मजबूती से सामना करेगा।

मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के चलते मध्य पूर्व में एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। हिजबुल्लाह पर किए गए हमले के बाद लेबनान में उग्रवादियों की गतिविधियों पर रोकथाम का दावा किया जा रहा है। इस बीच, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह और ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने नए हमले किए, तो इजरायल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।