newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Vs Hamas: हमास के खिलाफ इजरायल की जंग जारी, गाजा पर ताबड़तोड़ बरस रहे बम, अब तक 700 इजरायली और 400 फिलिस्तीनियों की मौत

हमास ने अब अमेरिका को भी धमकी दी है। वहीं, फिलिस्तीनी आतंकी संगठन इस्लामिक जेहाद के प्रमुख जियाद नखलेह ने दावा किया है कि संगठन ने इजरायल के 130 नागरिकों और सेना के अफसर-जवानों को बंधक बनाया है। इन सभी को गाजा में शहर के नीचे बनाए गए आतंकियों के सुरंगों में रखा गया है।

यरुशलम। हमास के खिलाफ इजरायल की जंग जारी है। इजरायली विमान लगातार गाजा पर हमले कर रहे हैं। गाजा में हमास आतंकियों के कई ठिकाने बर्बाद करने का दावा इजरायल ने किया है। खबर है कि इजरायल की सेना ने हमास आतंकियों के डिप्टी नेवल चीफ को भी पकड़ लिया है। इस बीच, हमास के आतंकी हमले में मारे गए इजरायल के नागरिकों की संख्या 700 को पार कर गई है। 2000 के करीब लोग घायल हैं। वहीं, हमास ने दावा किया है कि गाजा पर इजरायल के हमले में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान गई है। इजरायल ने हमास के हमले के बाद ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स नाम से जंग का एलान किया था।

गाजा पर इजरायल के जबरदस्त हमले के बावजूद हमास आतंकी अब भी रॉकेट से हमले कर रहे हैं। हमास आतंकियों ने रविवार रात इजरायल के बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाया। हालांकि, हमास का कोई भी रॉकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच सका। सभी को इजरायल के आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम के जरिए रोक लिया गया। अब तक इजरायल पर हमास ने 3000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। इनमें से 650 रॉकेट इजरायल के अलग-अलग हिस्सों में गिरे। इजरायल में सबसे ज्यादा लोगों की मौत गाजा से लगे उस इलाके में हुई, जहां वे एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। यहीं से हमास आतंकी तमाम इजरायली नागरिकों को पकड़कर अपने साथ ले गए हैं।

एक और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन इस्लामिक जेहाद के प्रमुख जियाद नखलेह ने दावा किया है कि संगठन ने इजरायल के 130 नागरिकों और सेना के अफसर-जवानों को बंधक बनाया है। इन सभी को गाजा में शहर के नीचे बनाए गए आतंकियों के सुरंगों में रखा गया है। नखलेह ने कहा है कि इजरायल जब सभी गिरफ्तार फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा, तो बंधक इजरायलियों को भी रिहा कर दिया जाएगा। इस बीच, अमेरिका ने इजरायल के समर्थन में अपनी नौसेना का 12वां बेड़ा खाड़ी में भेजने का फैसला किया है। हमास ने इस पर अमेरिका को धमकी दी है। हमास ने कहा है कि अगर अमेरिका इस मामले में कूदा और इजरायल की मदद की, तो उसे नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।