newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Strikes Hezbollah In Lebanon: हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष और भयानक होने के आसार, इजरायल ने लेबनान के लोगों से घर छोड़कर जाने को कहा; हमलों में अब तक बच्चों और महिलाओं समेत 400 से ज्यादा की मौत

Israel Strikes Hezbollah In Lebanon: इजरायल और लेबनान से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष और भयानक होने के आसार हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने लेबनान के आम लोगों से अपील की है कि वे अपने घर छोड़कर फिलहाल चले जाएं।

यरुशलम/बेरुत। इजरायल और लेबनान से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष और भयानक होने के आसार हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने लेबनान के आम लोगों से अपील की है कि वे अपने घर छोड़कर फिलहाल चले जाएं। बेंजामिन नेतनयाहू ने लेबनान के लोगों के लिए वीडियो संदेश जारी कर ये अपील की। नेतनयाहू ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि लेबनान के आम लोगों की आड़ में हिजबुल्लाह हमले करता है। नेतनयाहू ने आरोप लगाया कि लेबनान के लोगों को हिजबुल्लाह मानव ढाल बनाता है। उनके गैराज से इजरायल पर रॉकेट हमले किए जाते हैं। इजरायल के पीएम ने लेबनान के लोगों से कहा है कि इजरायल उनके खिलाफ नहीं है। वो हिजबुल्लाह पर बड़े आक्रमण की तैयारी कर रहा है। ऐसे में वो घर छोड़कर चले जाएं। बाद में वे सकुशल अपने घर लौट सकते हैं।

दरअसल, इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के बीच बीते कुछ दिनों से संघर्ष तेज हो गया है। गाजा में हमास के खिलाफ जब इजरायल ने सैन्य कार्रवाई शुरू की थी, तो हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह भी उतर आया और उसने इजरायल पर कई बार रॉकेट बरसाए। बीते दिनों अचानक लेबनान में पेजर, वॉकी टॉकी वगैरा फटने लगे और इसमें हिजबुल्लाह के तमाम आतंकी मारे गए। यहां तक कि लेबनान में ईरान के राजदूत भी गंभीर रूप से घायल हुए। इजरायल ने इस घटना की जिम्मेदारी तो नहीं ली, लेकिन हिजबुल्लाह ने उस पर पेजर और वॉकी टॉकी में बम लगाकर हमले का आरोप लगाया और फिर इजरायल पर रॉकेटों से बड़ा हमला किया। इसके जवाब में इजरायल ने भी पलटवार किया और सोमवार को आई खबर के मुताबिक लेबनान में उसने 21 बच्चों और 39 महिलाओं समेत 400 से ज्यादा लोगों की जान ली। हमलों में 1600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। इजरायल की ताजा चेतावनी के बाद लेबनान के दक्षिणी हिस्से में रहने वालों ने घर छोड़कर पलायन करना भी शुरू कर दिया है।

मध्य-पूर्व में ये संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के सबसे खतरनाक हमले के बाद शुरु हुआ था। हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर 4000 लोगों की जान ली थी। जिसके बाद इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ अभियान शुरू किया। हमास को काफी हद तक इजरायल ने नेस्तनाबूद कर दिया है। यहां तक कि हमास के सबसे बड़े नेता इस्माइल हनिया को भी इजरायल ने ठिकाने लगा दिया। अब हिजबुल्लाह को भी पूरी तरह निपटाने में इजरायल जुट गया है। हमास और हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले करते रहे हैं।