यरुशलम। आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जारी जंग के 32वें दिन इजरायल ने बड़ा दावा किया है। इजरायल ने दावा किया है कि उसने उत्तरी गाजा को हमास से छीन लिया है। इजरायल ने ये दावा भी किया है कि उसने गाजा में हमास के बड़े नेता याह्या शिनवार को भी उसके बंकर में घेर लिया है। इजरायल ने ये दावा भी किया है कि उसकी सेना ने गाजा में हमास के 130 सुरंग ध्वस्त कर दिए हैं। इन सुरंगों के जरिए ही हमास के आतंकी गाजा में इजरायल की सेना की नजरों से बचकर इधर-उधर जाते थे और हमले करते थे। इजरायल के इन दावों से हमास को बड़ा झटका लगने के संकेत मिल रहे हैं। खासकर याह्या शिनवार के घिरने से हमास की कमर गाजा में टूटने के कगार पर है। याह्या शिनवार के बारे में इजरायल का कहना है कि उसने ही 7 अक्टूबर को हुए भीषण आतंकी हमले का तानाबाना तैयार किया था।
इजरायल ने हमास की जिन सुरंगों को गाजा में नष्ट करने का दावा किया है, उनको 60 से 70 मीटर तक जमीन के नीचे हमास के आतंकियों ने कंक्रीट से बना रखा था। पूरे गाजा में हमास के इन सुरंगों की कुल लंबाई 500 किलोमीटर बताई जाती है। इजरायल ने पहले दावा किया था कि हमास ने इन सुरंगों में पहुंचने के लिए बच्चों के स्कूल, मस्जिद, खेल के मैदान और यहां तक कि अस्पतालों में भी रास्ते बना रखे थे। इन्हीं रास्तों को अब इजरायल की सेना चुन-चुनकर अपना निशाना बना रही है। इजरायल की सेना ने पहले भी हमास के आतंकियों के सुरंगों को निशाना बनाने के वीडियो जारी किए थे। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने पहले ही कसम खाई थी कि जब तक हमास को पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता, उनके देश की सेना इस जंग को जारी रखेगी।
The 252nd Division is conducting ground operations in Gaza, securing the area of Beit Hanoun by eliminating:
🎯 Terrorists
🎯 Subterranean tunnels
🎯 Hamas terrorist infrastructure“It is our duty to restore peace and security to our civilians.”
— Commanding officer of the 252nd… pic.twitter.com/SkWLA14V0L— Israel Defense Forces (@IDF) November 8, 2023
इजरायल और हमास के बीच 8 अक्टूबर से जंग शुरू हुई थी। इससे पहले 7 अक्टूबर को हमास के 1000 से ज्यादा आतंकी इजरायल में घुसे थे और उन्होंने जगह-जगह लोगों की जान ली थी। हमास के इन भीषण आतंकी हमलों में इजरायल के 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा को निशाना बनाया और वहां बमबारी शुरू की। कुछ दिन पहले ही इजरायल के सैनिक भी पैदल गाजा में घुसे थे। जबकि, समुद्र के रास्ते भी गाजा की घेराबंदी की गई थी। इजरायल के गाजा पर हमले में वहां भी 10000 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों के मारे जाने की खबर है।