newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: गाजा सिटी में घुसी इजरायल की सेना, हमास आतंकियों से चल रही जबरदस्त जंग

इजरायल पर हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को जबरदस्त हमला किया था। इस हमले में इजरायल के 1400 लोग मारे गए थे और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। इसके बाद ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान किया था। तभी से गाजा पर बमबारी और गोलाबारी चल रही है।

यरुशलम। आतंकी संगठन हमास को पूरी तरह खत्म करने के अपने इरादे पर इजरायल और उसकी सेना काम कर रही है। इसी के तहत अब इजरायल की सेना ने बयान जारी किया है कि उसके सैनिक गाजा सिटी में घुस गए हैं और वहां हमास आतंकियों से जबरदस्त जंग चल रही है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू के दफ्तर ने भी पुष्टि की है कि सेना के जवान गाजा सिटी में घुस चुके हैं। नेतनयाहू ने भी इस बीच कहा है कि हमास पर इजरायल की सेना का शिकंजा कस रहा है और हमास के तमाम ठिकानों और रॉकेट दागने वाली जगहों पर सेना कब्जा कर चुकी है। इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले फिलिस्तीनियों से एक बार फिर कहा है कि वे शहर छोड़कर दक्षिण चले जाएं, ताकि अपनी जान बचा सकें। इजरायल की सेना ने फिलिस्तीनी नागरिकों के सुरक्षित दक्षिणी गाजा में जाने के लिए रास्ता भी खोला था। इजरायल का कहना है कि अब तक गाजा के उत्तरी हिस्से में रहने वाले 8 लाख फिलिस्तीनी दक्षिण में जा चुके हैं।

इजरायल पर हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को जबरदस्त हमला किया था। इस हमले में इजरायल के 1400 लोग मारे गए थे और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। इसके बाद ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान किया था। नेतनयाहू ने कसम खाई है कि हमास को पूरी तरह मिटाने तक ये जंग जारी रहेगी। सोमवार को नेतनयाहू ने ये बयान देकर चौंका दिया था कि अगर इजरायल ने हमास के खिलाफ ये जंग न जीती, तो आतंकियों का अगला निशाना यूरोप के देश बनेंगे। दरअसल, यूरोप के देशों में बसे मुस्लिम और फिलिस्तीनी लगातार इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और कई जगह ये प्रदर्शन उग्र रूप भी ले चुका है। वहीं, इजरायल के गाजा पर लगातार बमबारी और गोलाबारी से वहां 10000 के करीब लोगों की जान जा चुकी है।

हमास के खिलाफ इजरायल की जंग में गंभीर खतरा भी है। दरअसल, हमास के आतंकियों ने गाजा में जमीन के 60 मीटर नीचे सुरंगों का जाल बिछा रखा है। इन्हीं सुरंगों से होकर हमास के आतंकी गाजा में एक से दूसरी जगह आते-जाते हैं और फिर इजरायल पर हमले करते हैं। इजरायल की सेना हमास के इन्हीं सुरंगों का पता लगाकर उनको ध्वस्त कर रही है। इस काम में काफी वक्त लग सकता है। इस वजह से इजरायल की सेना की तरफ से कहा गया है कि हमास को पूरी तरह खत्म करने की ये जंग एक साल तक चल सकती है।