नई दिल्ली। युद्ध की विभीषिका को भला जंग-ए-मैदान में तैनात सेनाध्यक्ष से बेहतर भला कौन बयां कर सकता है। आखिर वही तो होता है, जो कि हाथों में हथियार थामाकर दुश्मनों से लोहा लेने का माद्दा अपने अंदर रखता है। अपने आवाम की हिफाजत में एक सैनिक अपने प्राणों की परवाह किए बगैर देश के दुश्मनों को अपनी हदों में रहने की हिदायत दे डालता है। पता ही होगा आपको कि अभी इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है। हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला कर अपनी अमानवीयता पूरी दुनिया के सामने दिखाई है, जिसकी पूरे विश्व में निंदा की जा रही है। फिलिस्तीन के लड़ाकों ने रातों-रातों 4 हजार से भी अधिक ऱॉकेट जल, जमीन और हवा में दाग कर पूरे इजराइल में तबाही मचा दी है। जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं, तो वहीं कई अन्य अभी अपनी जिंदगी को महफूज रखने की दुआ मांग रहे हैं।
उधर, सोशल मीडिया पर युद्ध की विभीषिका से जुड़ी दिल को विचलित कर देने वाली कई वीडियो सामने आ रही है, जिसे देखने के बाद हर किसी की रूह कांप जाएगी। फिलिस्तीन के लड़ाकों ने इजराइली महिला और मासूम बच्चों पर भी रहम नहीं बख्शी। उन्हें भी अपनी हैवानियत का शिकार बनाया जिसे देखकर पूरी दुनिया सिहर उठी। उधर, इस युद्ध ने पूरी दुनिया को दो गुटों में बांट दिया है। एक ऐसा गुट, जो कि फिलिस्तीन के समर्थन में है, तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा भी गुट, जो इजराइल के पक्ष में है।
‘It’s not a war, it’s not a battle. It’s a massacre’
Journalists are let into Kfar Aza for the first time, four days after the community came under the shock attack by Hamas terrorists
IDF Major General Itai Veruv describes the scene of brutal violence, where whole families… pic.twitter.com/HJzoMKj2Ta
— i24NEWS English (@i24NEWS_EN) October 10, 2023
वहीं, एक सैनिक ने युद्ध् की भूमि से मीडिया से मुखातिब होने के दौरान जो कहा, उससे वाकिफ होने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। इजराइल की ओर से युद्ध में फिलिस्तीनी लड़ाकों के खिलाफ मोर्चा संभाले इजराइली सेनाध्यक्ष ने कहा कि, ”यह कोई युद्ध नहीं है, यह कोई युद्ध नहीं है। यह एक नरसंहार है’ समुदाय पर हमास आतंकवादियों के हमले के चार दिन बाद पहली बार पत्रकारों को कफ़र अज़ा में जाने दिया गया आईडीएफ के मेजर जनरल इताई वेरुव क्रूर हिंसा के दृश्य का वर्णन करते हैं, जहां पूरे परिवारों की उनके घरों में हत्या कर दी गई थी। बहरहाल, इस युद्ध ने वैश्विक मंच पर तनाव बढ़ा दिया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।