
दुबई। पीएम नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन संबंधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन COP28 यानी कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज में हिस्सा लेने गए दुबई गए थे। मोदी तो शुक्रवार रात वापस लौट आए, लेकिन दुनियाभर के नेताओं से उनकी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जलवायु संबंधी कॉप28 सम्मेलन में आए हुए नेताओं में से हर एक ने मोदी के साथ मुलाकात की और भारत के साथ आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए चर्चा की। मोदी से मुलाकात करने वाली इन नेताओं में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी थीं। मोदी से इस मुलाकात के दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने अपने मोबाइल फोन से एक तस्वीर भी खींची। मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसकी बड़ी वजह वो नाम है, जिसे मेलोनी ने मोदी के साथ अपनी इस तस्वीर को दिया है।
जॉर्जिया मेलोनी इटली में काफी अर्से बाद बनी दक्षिपंथी सरकार की प्रमुख हैं। अपने कड़े फैसले और साफ-सीधी बात करने वाली मेलोनी इटली के लोगों में काफी प्रसिद्ध हैं। दुबई में कॉप28 के दौरान उन्होंने मोदी के साथ सेल्फी खींची। इस सेल्फी को इटली की पीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया। मोदी के साथ सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मेलोनी ने लिखा ‘गुड फ्रेंड्स ऐट कॉप28’ इसके बाद उन्होंने एक हैशटैग के साथ इस तस्वीर को Melodi नाम दिया। जॉर्जिया मेलोनी ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो लोगों ने इस पर खूब मीम्स और प्रतिक्रिया शेयर की। लोगों ने मेलोनी और मोदी की तस्वीर प क्या कहा, ये आप इस ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
Good friends at COP28.#Melodi pic.twitter.com/g0W6R0RJJo
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) December 1, 2023
View this post on Instagram
वहीं, पीएम मोदी ने इससे पहले जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी बातचीत को सोशल मीडिया पर साझा किया। मोदी ने भारत और इटली के लोगों की भलाई के लिए मेलोनी से अपनी मुलाकात को अहम बताया। जॉर्जिया मेलोनी और मोदी के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। जी-20 देशों के सम्मेलन के दौरान भी इटली की पीएम और मोदी के बीच काफी अच्छे संबंध नजर आए थे। उस वक्त भी मेलोनी ने पीएम के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी और तब भी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था।
Met PM @GiorgiaMeloni of Italy on the sidelines of the #COP28 Summit.
Looking forward to collaborative efforts between India and Italy for a sustainable and prosperous future. pic.twitter.com/IbiYLzqS4t
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023