
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बहाने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिम देशों की क्लास लगाई है। उन्होंने कहा कि दूसरों पर टिप्पणी करना पश्चिमी देशों की बुरी आदत हो गई है। विदेश मंत्री ने पश्चिमी देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो सोचते है कि ये उन्हें ईश्वर का दिया किसी तरह का राइट्स है। बता दें कि रविवार को उन्होंने ये बयान बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। वहीं इस मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कांग्रेस सांसद शाशि या। ज्ञात हो कि मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद देश ही नहीं विदेशों से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी।
जर्मनी ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर कहा था कि इस मामले पर नजर बनाए हुए है। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी कांग्रेस नेता की लोकसभा सदस्यता जाने पर टिप्पणी की थी। इसकी को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका और जर्मनी को निशाने पर लेते हुए अपनी भड़ास निकाली। दरअसल उनसे इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए 2 बातें है। पहला पश्चिम को दूसरे कमेंट करने की बुरी आदत लगी हुई है। क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने के लिए गॉड ने उन्हें अधिकार दिया हो।
West has bad habit of commenting on others: Jaishankar slams US-Germany’s remarks on Rahul Gandhi disqualification row
Read @ANI Story | https://t.co/xjerc2wOD5#Jaishankar #RahulGandhi #Germany pic.twitter.com/VdInRkXDUk
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2023
दूसरी बात ये है कि आप दूसरे को अपने ऊपर कमेंट के लिए न्योता दे रहे है और अधिक से अधिक लोग आप पर कमेंट करने के लिए उत्सुक है। उनका इशारों ही इशारों में राहुल गांधी को पर निशाना था। वहीं विदेश मंत्री जयशंकर के इस बयान कांग्रेस सांसद शशि थरूर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी का सपोर्ट करते हुए कहा उन्हें थोड़ा कूल रहना चाहिए और हर मामले में कमेंट करना सही नहीं है।