
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के बाद डोनाल्ड ट्रंप की जीत लगभग सुनिश्चित है, और इसके साथ ही जेडी वेंस देश के नए उपराष्ट्रपति बनने की शपथ लेने वाले हैं। ट्रंप के उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए वेंस की भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा वेंस भी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आंध्र प्रदेश के वडलुरु गांव से ताल्लुक रखने वाली उषा अब अमेरिका की सेकेंड लेडी बनने वाली हैं और इस पद पर पहुंचने वाली पहली गैर-श्वेत महिला होंगी।
🚨 MORE BAD NEWS FOR LIBERALS 🎯
Usha Chilukuri Vance, wife of JD Vance will be the first Hindu Second Lady of the United States of America.
Usha’s granduncle was RSS worker during Emergency. #USElection2024 pic.twitter.com/wCrbHOGfpS
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 6, 2024
कौन हैं उषा वेंस और क्या है उनका भारत से कनेक्शन?
उषा वेंस का पैतृक घर आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के वडलुरु गांव में स्थित है। उषा ने अपनी पढ़ाई येल लॉ स्कूल से पूरी की, जहां उनकी मुलाकात जेडी वेंस से हुई थी। दोनों ने 2014 में शादी की और उनके तीन बच्चे हैं। उषा के भारत से जुड़े होने के कारण आंध्र प्रदेश में उनके परिवार और समर्थकों में बेहद खुशी है। वेंस की उपराष्ट्रपति पद की सफलता के लिए वडलुरु गांव में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन भी किया गया।
JD Vance and his wife Usha were seen casting their vote for the 2024 election in Cincinnati, Ohio. pic.twitter.com/WLaBc2dkdW
— New York Post (@nypost) November 5, 2024
उषा वेंस की शिक्षा और करियर
उषा ने येल यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। वेंस एक उच्च शिक्षित और सम्मानित पेशेवर हैं और उन्होंने अमेरिका की प्रसिद्ध कानूनी फर्म मुंगेर, टोल्स और ओल्सन एलएलपी में मुकदमेबाज के रूप में काम किया है। हालांकि, अपने पति जेडी वेंस के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकित होने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। फर्म की ओर से उन्हें एक बेहतरीन वकील और सहकर्मी के रूप में सराहा गया। उषा वेंस पब्लिक लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और पारिवारिक जीवन पर ध्यान केंद्रित करती हैं। उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक, और मीराबेल हैं। संजीदा व्यक्तित्व और भारतीय संस्कृति से जुड़े होने के कारण उषा अमेरिकी मीडिया में भी खास पहचान बना चुकी हैं।