newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Presidential Medal of Freedom To George Soros: भारत में जिन जॉर्ज सोरोस पर विवाद, उनको जो बाइडेन ने अमेरिका के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा!

Presidential Medal of Freedom To George Soros: जॉर्ज सोरोस। ये नाम तो आपने सुना ही होगा। जॉर्ज सोरोस यहूदी हैं और अमेरिका के खरबपति कारोबारी हैं। जॉर्ज सोरोस का नाम भारत में विवादों में घिरता रहा है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले जॉर्ज सोरोस को देश के सबसे बड़े ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ सम्मान से नवाजा है।

वॉशिंगटन। जॉर्ज सोरोस। ये नाम तो आपने सुना ही होगा। जॉर्ज सोरोस यहूदी हैं और अमेरिका के खरबपति कारोबारी हैं। जॉर्ज सोरोस का नाम भारत में विवादों में घिरता रहा है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले जॉर्ज सोरोस को देश के सबसे बड़े ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ सम्मान से नवाजा है। जॉर्ज सोरोस पर कई देशों में सरकार गिराने और कई बड़े बैंकों को तबाह करने का आरोप भी लग चुका है। म्यूनिख में जॉर्ज सोरोस ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बयान दिया था। जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि भारत लोकतांत्रिक देश है, लेकिन पीएम मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं। बाइडेन ने सोरोस के अलावा 18 अन्य को भी इस सम्मान से नवाजा है।

ओपन सोसाइटी नाम का विवादित एनजीओ चलाने वाले जॉर्ज सोरोस को अमेरिका का सबसे बड़ा सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम देने का एलान करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने अनगिनत लोगों के लिए आजादी का रास्ता खोला। बाइडेन ने लिखा है कि आप सेवा करने के आह्वान पर खुद को समर्पित कर देते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने जॉर्ज सोरोस के बारे में लिखा है कि उन्होंने मुक्त समाज के स्तंभों अधिकार और न्याय, समता और समानता का समर्थन किया। इस पर जॉर्ज सोरोस ने बयान दिया है कि वो अमेरिका का सबसे बड़ा सम्मान पाने से अभिभूत हैं। सोरोस ने कहा है कि वो इस सम्मान को उन लोगों की तरफ से स्वीकार कर रहे हैं, जिनके साथ ओपन सोसाइटी ने 40 साल में साझा उद्देश्य बनाए हैं। सोरोस के बेटे एलेक्स ने ये सम्मान बाइडेन से लिया।

बता दें कि जॉर्ज सोरोस पर बीजेपी लगातार आरोप लगाती है कि वो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। जॉर्ज सोरोस का नाम संसद के बीते शीतकालीन सत्र में भी उठा था। तब सोरोस का नाम लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा था। अब जॉर्ज सोरोस को अमेरिका का सबसे बड़ा सम्मान मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के करीबी कारोबारी एलन मस्क भी नाराज दिख रहे हैं। मस्क ने कहा है कि उनके विचार में जॉर्ज सोरोस तो मानवता से ही नफरत करते हैं। एलन मस्क ने कहा है कि उनको सम्मान देना हास्यास्पद है।