ओटावा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून में सर्रे शहर के एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या हुई थी। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप बिना सबूत दिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर मढ़ा था। कनाडा की संसद में जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया कि जांच करने वालों को लगता है कि निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ है। इस बयान के बाद अब जस्टिन ट्रूडो अपने ही देश कनाडा में निशाना बन रहे हैं। कंजरवेटिव पार्टी ने ट्रूडो से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का सबूत देश के सामने रखने को कहा है। वहीं, अब कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या ने खालिस्तानी आतंकियों पर निशाना साधा है।
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कनाडा में कार्रवाई न होने से वहां बसने वाले हिंदू समुदाय के लिए टारगेट अटैक का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने एसएफजे की तरफ से बीते दिनों खालिस्तान के पक्ष में कराए गए जनमत संग्रह का उदाहरण दिया। चंद्र आर्या ने इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाने वाली खालिस्तानी झांकी का भी उल्लेख किया और कहा कि अगर किसी को भी हिंदू विरोधी यानी हिंदूफोबिया की जानकारी मिले, तो वो उसे पुलिस को बताए। चंद्र आर्या ने आरोप लगाया है कि कनाडा में हिंदू समुदाय और हिंदू संगठनों को निशाना बनाए जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चंद्र आर्या ने सवाल उठाया कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किस तरह कनाडा में आतंकी गतिविधियों को लगातार बढ़ने की मंजूरी दी जा सकती है?
#BREAKING: Canadian MP @AryaCanada hits out at the Khalistani terrorists and gangsters. Says, glorification and lack of action against Khalistanis is leading to fear of targeted attacks against Hindu community in Canada. pic.twitter.com/ME2AjXWLFH
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 21, 2023
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी बहुत सक्रिय हैं। खालिस्तानी आतंकी कई बार कनाडा में मंदिरों की दीवारों पर नारे लिख चुके हैं और तोड़फोड़ भी की है। यहां तक कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी खालिस्तानी आतंकियों ने क्षति पहुंचाई थी। कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों की पैरवी सिख्स फॉर जस्टिस यानी एसएफजे करता है। एसएफजे का मुखिया और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार वीडियो जारी कर खालिस्तान बनाने और भारत के टुकड़े करने की धमकी देता है। ताजा वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में बसने वाले हिंदुओं को भी धमकी दी है।