Opinion Poll Jolts Justin Trudeau: ताजा ओपिनियन पोल में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को झटका, 40 फीसदी लोग उनको पीएम बनाने के खिलाफ!

ओपिनियन पोल से पता चला कि जस्टिन ट्रूडो की कनाडा में लोकप्रियता काफी नीचे आ गई है। अब सवाल ये उठता है कि क्या अपनी दुर्गति देखकर ही ट्रूडो ने जनता का ध्यान बंटाने की खातिर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में सबूत न होने के बावजूद भारत का नाम ले लिया?

Avatar Written by: September 24, 2023 8:43 am
justin trudeau

ओटावा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में सबूत दिए बिना कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर इसकी जिम्मेदारी मढ़ दी। इस मामले में ट्रूडो खुद ही अपनी पार्टी और विपक्ष के सवालों से घर में ही घिर गए हैं। वहीं, भारत ने भी कनाडा के प्रति सख्त रुख अपना रखा है। अब जो ताजा जानकारी आई है, वो ट्रूडो की चिंता और बढ़ा सकती है। कनाडा के अखबार ग्लोबल न्यूज ने हाल ही में एक ओपिनियन पोल कराया। इप्सोस नाम की एजेंसी ने ये ओपिनियन पोल किया है। इस ओपिनियन पोल से पता चला कि जस्टिन ट्रूडो की कनाडा में लोकप्रियता काफी नीचे आ गई है। अब सवाल ये उठता है कि क्या अपनी दुर्गति देखकर ही ट्रूडो ने जनता का ध्यान बंटाने की खातिर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत का नाम ले लिया?

pierre poilivre canada
कनाडा में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिव्रे ओपनियन पोल में जस्टिन ट्रूडो से आगे हैं।

इप्सोस ने जो ओपिनियन पोल किया है, उसके मुताबिक 40 फीसदी लोग कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिव्रे को कनाडा के अगले पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। जबकि, 31 फीसदी लोगों ने ही लिबरल पार्टी के जस्टिन ट्रूडो को बतौर अगला पीएम देखने की बात कही है। व्यक्तिगत तौर पर ट्रूडो की तुलना में पोइलिव्रे ज्यादा लोकप्रिय दिख रहे हैं। इप्सोस के इस ओपिनियन पोल के मुताबिक कनाडा में अगर आज चुनाव हों, तो जस्टिन ट्रूडो की लिपबर पार्टी को हटाकर पियरे पोइलिव्रे की कंजर्वेटिव पार्टी कनाडा में सरकार बना सकती है। हालांकि, कनाडा में अभी चुनाव होने में देर है। कनाडा में 2025 में संसद के चुनाव होंगे।

justin trudeau
कनाडा में हो रहे ओपनियन पोल में जस्टिन ट्रूडो को लगातार झटका लगता दिख रहा है।

जस्टिन ट्रूडो के प्रति कनाडा के लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही दिख रहा है। इससे पहले अगस्त में एंगस रीड इंस्टीट्यूट नाम के एनजीओ ने सर्वे कराया था। जिसमें पता चला था कि ट्रूडो के विपक्षी पियरे पोइलिव्रे के पक्ष में कनाडा के 38 फीसदी लोग हैं। वहीं, जुलाई में किए गए एक ओपिनियन पोल में कनाडा के 30 फीसदी लोगों ने जस्टिन ट्रूडो को पिछले 55 साल में देश का सबसे खराब पीएम बताया था। ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक कनाडा के ज्यादातर लोग अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और आवास से जुड़े मुद्दों को लेकर ट्रूडो सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं। कनाडा के इन अधिसंख्य लोगों का मानना है कि विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिव्रे के पास ज्यादा बेहतर योजनाएं हैं।