newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काबुल विस्फोट में पत्रकार सहित दो लोगों की मौत

खुर्शीद टीवी के प्रधान संपादक रफी सिदक्की ने कहा कि इस हमले में चैनल के छह अन्य स्टाफ सदस्य घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक टीवी चैनल का वाहन आईईडी से टकरा गया, जिसके बाद हुए विस्फोट में पत्रकार और एक स्टूडियो टेक्नीशियन की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

Kabul blast Afanistan
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला शनिवार को शहर के पीडी 4 इलाके में हुआ। खुर्शीद टीवी में आर्थिक खबरें कवर करने वाले रिपोर्टर जमीर अमीरी और टेक्नीशियन स्टाफ का कर्मचारी शफीक विस्फोट में मारे गए।

Kabul blast journlist

खुर्शीद टीवी के प्रधान संपादक रफी सिदक्की ने कहा कि इस हमले में चैनल के छह अन्य स्टाफ सदस्य घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। विस्फोट में घायल हुए लोगों को काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Afganistan Map
सिदक्की ने कहा कि किसी भी आंतकी समूह या व्यक्ति ने हाल ही में टीवी चैनल को कोई धमकी नहीं दी थी। उन्होंने कहा, “इस तरह के हमले अफगान पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को खबर दिखाने से नहीं रोक सकते हैं।” वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी कर हमले में शामिल होने की बात से इनकार किया है।