newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अब भारतीय उच्चायुक्त को बंधक बनाने की साजिश, सिटिजन अरेस्ट के लिए इनाम का एलान किया

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले वीडियो जारी कर 19 नवंबर को सिखों से एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर न करने को कहा था। उसने कहा था कि एयर इंडिया की फ्लाइट्स को खतरा है। पन्नू की इस धमकी के बारे में कनाडा और अमेरिका से भारत ने कहा था, लेकिन अब तक कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।

आए दिन वीडियो जारी कर भारत को धमकी देता रहा है गुरपतवंत सिंह पन्नू।

ओटावा। कनाडा और अमेरिका से ऑपरेट करने वाला मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी और सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत विरोधी साजिश रची है और इस बार उसकी साजिश काफी खतरनाक है। मीडिया की खबरों के मुताबिक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा को सिटिजन अरेस्ट करने पर इनाम देने का एलान किया है। सिटिजन अरेस्ट का मतलब ये कि भीड़ जाए और कनाडा में भारत के उच्चायुक्त को बंधक बना ले। इससे पहले लगातार एसएफजे चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में भारत के उच्चायुक्त और राजनयिकों का पता बताने वाले को 10000 डॉलर का इनाम देने का एलान करने वाले पोस्टर और बैनर लगवाए थे। अब उसने उच्चायुक्त और भारत के राजनयिकों के लिए नया खतरा पैदा करने की कोशिश की है।

justin trudeau and gurpatwant singh pannun
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (बाएं) की तारीफ भी की थी।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले वीडियो जारी कर 19 नवंबर को सिखों से एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर न करने को कहा था। उसने कहा था कि एयर इंडिया की फ्लाइट्स को खतरा है। पन्नू की इस धमकी के बारे में कनाडा और अमेरिका से भारत ने कहा था, लेकिन अब तक इस खालिस्तानी आतंकी के खिलाफ कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो लगातार बिना सबूत के आरोप लगा रहे हैं कि एक अन्य बड़े आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ है। ट्रूडो के इस बयान से कनाडा और भारत के रिश्ते बहुत खराब हुए हैं। भारत लगातार कनाडा से निज्जर की हत्या में अपनी एजेंसियों का हाथ होने के सबूत मांग रहा है, लेकिन अब तक कोई भी सबूत जस्टिन ट्रूडो या कनाडा की एजेंसियों ने भारत को नहीं सौंपा है। अब पन्नू के ताजा कदम से कनाडा और भारत के रिश्तों में तनातनी और बढ़ सकती है।

gurpatwant singh pannun 1

गुरपतवंत सिंह पन्नू और कनाडा सरकार के बीच किस तरह की साठगांठ है, ये इसी से पता चलता है कि पिछले दिनों एसएफजे प्रमुख ने पीएम जस्टिन ट्रूडो की तारीफ की थी। उसने कहा था कि निज्जर की हत्या में ट्रूडो ने जो बयान दिया, उससे हौसला बढ़ा है। पन्नू के खिलाफ भारत ने भी कदम उठाए हैं। एनआईए ने बीते दिनों पंजाब में गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति को जब्त किया था। फिर भी उसका प्रत्यर्पण जरूरी है, लेकिन कनाडा सरकार की तरफ से इस दिशा में लगातार मांग के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे पन्नू के हौसले बढ़े हुए हैं।