newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khalistan Threat To Canadian Indian MP Chandra Arya And Hindus : खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कनाडा के भारतवंशी सांसद और हिंदुओं को दी भारत लौट जाने की धमकी

Khalistan Threat To Canadian Indian MP Chandra Arya And Hindus : पन्नू के इस धमकी भरे वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर करते हुए कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने जवाब में लिखा है कि हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से हमारे अद्भुत देश कनाडा में आये हैं। कनाडा ही हमारी भूमि है।

नई दिल्ली। कनाडा के एडमॉन्टन में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में कल खालिस्तान समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ मामले को उठाते हुए कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने वहां की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आह्वान किया था। अब इसी बात को लेकर सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख और खालिस्तान आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर सांसद आर्य और अन्य हिंदुओं को कनाडा छोड़कर भारत वापस जाने की धमकी दी है।

पन्नू के इस धमकी भरे वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर करते हुए कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने जवाब में लिखा है कि हम हिंदू दुनिया के सभी हिस्सों से हमारे अद्भुत देश कनाडा में आये हैं। दक्षिण एशिया के हर देश से, अफ़्रीका और कैरेबियन के कई देशों से, और दुनिया के कई अन्य हिस्सों से, हम यहाँ आए हैं और कनाडा ही हमारी भूमि है। हमने कनाडा के सामाजिक-आर्थिक विकास में अत्यधिक सकारात्मक और उत्पादक योगदान दिया है और जारी रखेंगे। हिंदू संस्कृति और विरासत के अपने लंबे इतिहास के साथ, हमने कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है। हमारे कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स में दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करके खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हमारी धरती को गंदा किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मंदिर में तोड़फोड़ और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने के बाद सांसद आर्य ने इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था, जैसा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं, खालिस्तानी चरमपंथी नफरत और हिंसा की अपनी सार्वजनिक बयानबाजी से आसानी से बच जाते हैं। इस घटना को लेकर कनाडा में रहने वाले हिंदू लोग बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं। मैं फिर से कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आह्वान करता हूं, इससे पहले कि ये बयानबाजी हिंदू-कनाडाई लोगों के खिलाफ भौतिक कार्रवाई में बदल जाए।