newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat To Temple In Canada: खालिस्तानी आतंकियों ने अब कनाडा में मंदिर को निशाना बनाने की धमकी दी, सांसद चंद्र आर्य ने ट्रूडो सरकार से की तुरंत कार्रवाई की मांग

कनाडा में खालिस्तान समर्थक इतने बेखौफ हैं कि वो भारत के उच्चायुक्त और राजनयिकों के खिलाफ भी कदम उठाने लगे हैं। सिख्स फॉर जस्टिस के मुखिया और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के उच्चायुक्त और राजनयिकों का पता बताने वाले को 10000 डॉलर इनाम देने का एलान किया था।

ओटावा। कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार के नाकाम रवैये की वजह से खालिस्तानी आतंकवादी लगातार अपने हौसले बुलंद करते जा रहे हैं। खालिस्तानी आतंकियों ने अब कनाडा के सर्रे शहर में लक्ष्मी-नारायण मंदिर को निशाना बनाने की धमकी दी है। पहले भी खालिस्तानी आतंकी कनाडा में कई हिंदू मंदिरों को निशाना बना चुके हैं। कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तानी आतंकियों की लक्ष्मी-नारायण मंदिर को निशाना बनाने की धमकी वाला वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए जस्टिन ट्रूडो सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। चंद्र आर्य ने अपने पोस्ट में कहा है कि पिछले हफ्ते खालिस्तान समर्थकों ने सर्रे में एक गुरुद्वारा के बाहर सिख परिवार से बदसलूकी और गाली गलौज की। लगता है कि यही गुट अब सर्रे के लक्ष्मी-नारायण मंदिर में दिक्कत पैदा करना चाहता है। भारतीय मूल के सांसद ने आगे लिखा है कि ये सबकुछ अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि अब तक बार-बार कहने के बाद भी कनाडा सरकार ने खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई नहीं की। अब वो इस मामले में सख्त कार्रवाई की एक बार फिर मांग कर रहे हैं। देखिए चंद्र आर्य ने अपने पोस्ट में किस तरह जस्टिन ट्रूडो सरकार पर अंगुली उठाई है।

कनाडा में खालिस्तान समर्थक इतने बेखौफ हैं कि वो भारत के उच्चायुक्त और राजनयिकों के खिलाफ भी कदम उठाने लगे हैं। सिख्स फॉर जस्टिस यानी एसएफजे के मुखिया और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के उच्चायुक्त और राजनयिकों का पता बताने वाले को 10000 डॉलर इनाम देने का एलान किया था। 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमानों को खतरा होने की धमकी भी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी थी। इस मामले में पन्नू के खिलाफ एनआईए ने केस भी दर्ज किया है। खालिस्तानी आतंकी कनाडा सरकार के कुछ तत्वों की शह पा रहे हैं। ये बात खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते दिनों अपने लंदन दौरे में कही भी थी। अब वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह ये खालिस्तानी आतंकी सर्रे शहर में लक्ष्मी-नारायण मंदिर को निशाना बनाने की धमकी खुलेआम दे रहे हैं।

hardeep singh nijjar and pm of canada justin trudeau
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराने का आरोप भारत पर मढ़ा था।

कनाडा के सर्रे शहर में ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने इस साल 18 जून को गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर महीने में अचानक अपनी संसद में बयान दिया कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने का पूरा शक है। ट्रूडो के इस बयान के बाद से भारत और कनाडा में रिश्ते बहुत खराब हो गए हैं। यहां तक कि भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा देना भी कुछ दिन रोक दिया था। एक-दूसरे के राजनयिकों को भी भारत और कनाडा हटा चुके हैं।