newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Benjamin Netanyahu On Hamas: ‘लक्ष्य हासिल करने तक हमास के खिलाफ युद्ध जारी रहेगा’, बाइडेन के शांति रोडमैप वाले बयान के बाद इजरायल के पीएम नेतनयाहू की सख्त बोली

Benjamin Netanyahu On Hamas: नेतनयाहू का बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस बयान के बाद आया कि इजरायल ने शांति स्थापना के लिए नया रोडमैप पेश किया है और हमास को इसका सदुपयोग करना चाहिए। बाइडेन ने हमास से ये भी कहा था कि वो इजरायल के बंधकों को छोड़ दे।

यरुशलम। हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल ने पहले शांति स्थापना के लिए प्रस्ताव तो दिया, लेकिन अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने इस बारे में ताजा बयान जारी किया है। बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि गाजा का युद्ध उस वक्त तक खत्म नहीं होगा, जब तक कि आतंकी संगठन हमास की शासन और युद्ध करने की क्षमता को खत्म नहीं कर दिया जाता।

pm benjamin netanyahu of israel

नेतनयाहू का बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस बयान के बाद आया कि इजरायल ने शांति स्थापना के लिए नया रोडमैप पेश किया है और हमास को इसका सदुपयोग करना चाहिए। बाइडेन ने हमास से ये भी कहा था कि वो इजरायल के बंधकों को छोड़ दे। बाइडेन के इस बयान के बाद नेतनयाहू के दफ्तर ने इजरायली पीएम का बयान जारी किया है। नेतनयाहू के बारे में बताया गया है कि उन्होंने हमास से बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने वाले दल से एक रूपरेखा मांगी है। नेतनयाहू ने ये भी कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक कि इजरायल सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता। इन लक्ष्यों में बंधकों की रिहाई और हमास की सैन्य ताकत को पूरी तरह खत्म करना शामिल है। नेतनयाहू ने येभी कहा है कि जो रूपरेखा तय की गई है, वो इजरायल को अपने सिद्धांत पर टिके रहने की अनुमति देता है।

hamas

इजरायल पर हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को बड़ा हमला बोला था। इस हमले में हमास के आतंकियों ने इजरायल में करीब 4500 लोगों की जान ली थी और 250 से ज्यादा बंधकों को साथ गाजा ले गए थे। इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध शुरू किया था। इजरायल के हमले में अब तक 35000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने और 80000 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। इजरायल पर गाजा में 8 बार नरसंहार के आरोप भी लग चुके हैं।