newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Japan Airlines plane in flames on Runway: भूकंप और सुनामी के बाद जापान में हुआ बड़ा हादसा, एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन में लगी आग

Japan Airlines plane in flames on Runway: इस हादसे से संबंधित कई वीडियोज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे विमान आग के गोले में तब्दील हो चुकी है। इसके अलावा अग्निशमन दल की ओर से राहत एवं बचाव कार्य का सिलसिला भी तेज कर दिया गया है। इस राहत एवं बचाव कार्य के अंतर्गत अब तक 250 से भी अधिक लोगों को बचा लिया गया है।

नई दिल्ली। जापान के टोक्यो एयरपोर्ट पर लैंड करते हुए प्लेन में आग लग गई। एयरपोर्ट के अधिकारी इस बारे में कोई भी अतिरिक्त जानकारी देने से बच रहे हैं, लेकिन जापानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि दूसरे विमान से टकराने की वजह से यह भयावह हादसा हुआ है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे की जद में आकर कितने लोगों की जान गई है, लेकिन भूकंप और सुनामी के बाद हुए इस विमान हादसे ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है। आपको बता दें कि जिस विमान में आग लगी है, उसका नंबर JAL 516 है।

उधर, इस हादसे से संबंधित कई वीडियोज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे विमान आग के गोले में तब्दील हो चुकी है। इसके अलावा अग्निशमन दल की ओर से राहत एवं बचाव कार्य का सिलसिला भी तेज कर दिया गया है। इस राहत एवं बचाव कार्य के अंतर्गत अब तक 250 से भी अधिक लोगों को बचा लिया गया है।

जांच के दिए आदेश

वहीं, पर्यटन मंत्रालय ने उक्त हादसे को संज्ञान में लेने के बाद जांच का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में इस संदर्भ में समिति भी गठित की जा सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक , जो विमान हादसे का शिकार हुई है ,उसमें करीब 300 यात्री सवार थे, जिसमें से 250 यात्रियों को अब तक बचा लिया गया है।