newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Malala Yousafzai’s Husband: जानिए कौन हैं असर मलिक, जिनके साथ मलाला ने रचाई शादी

Malala Yousafzai’s Husband: नोबेल पुरस्कार जीत चुकी शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने शादी कर ली है। बताया गया है कि मलाला ने बर्मिंघम में शादी की। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हेंडल के जरिए दी है।

नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार जीत चुकी शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने शादी कर ली है। बताया गया है कि मलाला ने बर्मिंघम में शादी की। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हेंडल के जरिए दी है। उन्होंने इसे अपने जीवन में एक बेहद कीमती दिन करार देते हुए, ट्विटर पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरों में मलाला और उनके पति असर मलिक काफी खुश नजर आ रहे हैं।

किसके साथ रचाई मलाला ने शादी   

सामने आई खबरों कृ मुताबिक असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में General Manager High Performance है। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह मई 2020 में इस ऑर्गनाईजेशन में शामिल हुए थे। मलिक ने पहले पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स के साथ भी एक ऑपरेशनल मैनेजर के रूप में भी काम कर चुके हैं। इनके द्वारा एक खिलाड़ी प्रबंधन एजेंसी भी चलाई गई है, जहां उन्होंने साल 2012 में लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

असर मलिक बने मलाला के शौहर

गौरतलब है कि मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित अपने घर पर परिवार की मौजूदगी में असर मलिक के साथ शादी की है। उन्होंने बर्मिंघम स्थित घर में उनकी शादी के मौके पर एक छोटे से समारोह का आयोजन किया। मलाला ने शादी समारोह की तस्वीरें भी साझा की है, इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है। असर और मैंने जीवनसाथी बनने के लिए शादी के बंधन में बंध गए। हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में घर पर ही एक निकाह समारोह मनाया। कृपया हमें अपनी दुआओं से नवाजें। हम आगे की यात्रा के लिए साथ चलने के लिए उत्साहित हैं।

मलाला को मिली धमकी

मलाला यूसुफजई को इस साल की शुरुआत में एक बार फिर तालिबान ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसमे खास बात यह है कि धमकी उसी आतंकी ने दी थी, जिसने 9 साल पहले मलाला को गोली मारी थी। तब तालिबानी आतंकी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘इस बार गलती नहीं होगी।’ हालांकि इसके बाद ट्विटर ने आतंकी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था।