newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Malaysia Plane Crash: हादसे की भेंट चढ़ी मलेशिया की प्राइवेट जेट, 10 लोगों की मौत, देखिए वीडियो

Malaysia Plane Crash: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से राब्ता टूट गया था, जिसके हादसे की मुख्य वजह के रूप में रेखांकित किया जा रहा है। इस बीच प्लेन जब हाइवे पर लैंड करने लगा, तो यकायक सामने से आ रहे कार और बाइक से टकरा गई, जिसके बाद पलक झपकते ही यह प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गई।

नई दिल्ली। मलेशिया से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, एक प्लेन दो गाड़ियों से टकराकर हादसे की भेंट चढ़ गई। इस हादसे का शिकार होकर 10 लोगों की मौत हो गई जिसमें 6 यात्री और दो क्रू मेंबर भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा एलमिना टाउनशिप में लैंडिंग के दौरान हुआ। हादसे के दौरान सड़क से गुजर रहे दो लोग भी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों में एक शख्स बाइक पर सवार था,तो दूसरा कार पर सवार था। वहीं, हादसे को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिल दहला देने वाला मंजर साफ नजर आता है। यह मंजर देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर हादसे की मूल वजह क्या रही ?


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से राब्ता टूट गया था, जिसे हादसे की मुख्य वजह के रूप में रेखांकित किया जा रहा है। इस बीच प्लेन जब हाइवे पर लैंड करने लगा, तो यकायक सामने से आ रहे कार और बाइक से टकरा गई, जिसके बाद पलक झपकते ही यह प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गई।

उधर, इस हादसे के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए सेलांगोर के पुलिस चीफ हुसैन ओमार खान ने बताया कि प्लेन को लैंड कराने की मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन पायलट की ओर से कोई आपातकालीन सिग्नल नहीं दिया गया था। पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था, उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की मंजूरी दी गई थी।