
नई दिल्ली। इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। आग की इस घटना में 50 लोगों की जलकर मौत होने का दावा किया जा रहा है। इराक के अल-कुट में हाइपर मार्केट में बुधवार देर रात की यह घटना है। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने समाचार एजेंसी आईएनए को बताया कि हाइपर मार्केट और एक रेस्टोरेंट में आग लगी। जिस वक्त यह घटना हुई वहां कई लोग मौजूद थे, बहुत से लोग डिनर कर रहे थे और कई शॉपिंग में बिजी थे। इस घटना में अब तक 50 लोगों की मौत की खबर है। इस दर्दनाक हादसे की वजह से पूरे देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है।
Huge fire sweeps through a shopping mall in the eastern Iraqi city of Kut overnight, killing nearly 50 people, according to state media.#Iraq #Kut #Fire
Read more: https://t.co/TkIzsehI8m pic.twitter.com/isDgGkgM24
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) July 17, 2025
गवर्नर के मुताबिक जैसे ही आग की सूचना दमकल विभाग को मिला जल्द से जल्द दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचकर फंसे हुए कई लोगों को बचाया और आग बुझाने के काम में जुट गए। आग कैसे लगी इसकी पुख्ता जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। यह भी बताया जा रहा है कि इस मॉल को पांच दिन पहले ही खोला गया था। आग लगने के बाद मॉल और उसके आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। यातायात को रोक दिया गया है और रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि कई लोग अभी लापता हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
#BREAKING: At least 50 people, mostly women and children, were killed in a fire that broke out early Thursday at a shopping mall in the city of Kut, Iraq’s Wasit province, Governor Mohammed Jameel al-Miyahi announced. The blaze has since been brought under control.
🎥: Social… pic.twitter.com/c5dZF9hukx
— Zoom News (@zoomnewskrd) July 17, 2025
स्थानीय प्रशासन के द्वारा मॉल के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। अग्निकांड की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, बहुत से लोग बिल्डिंग में फंसे रह गए, कई लोग धुएं के चलते बेहोश हो गए, कईयों की मौत हो गई।