newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Massive Fire Breaks Out At Shopping Mall In Iraq : इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण अग्निकांड, हर तरफ मची चीख पुकार, 50 लोग जिंदा जले

Massive Fire Breaks Out At Shopping Mall In Iraq : वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने बताया कि अल-कुट में हाइपर मार्केट और एक रेस्टोरेंट में आग लगी। जिस वक्त यह घटना हुई वहां कई लोग मौजूद थे, बहुत से लोग डिनर कर रहे थे और कई शॉपिंग में बिजी थे। इस दर्दनाक हादसे की वजह से पूरे देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है।

नई दिल्ली। इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। आग की इस घटना में 50 लोगों की जलकर मौत होने का दावा किया जा रहा है। इराक के अल-कुट में हाइपर मार्केट में बुधवार देर रात की यह घटना है। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने समाचार एजेंसी आईएनए को बताया कि हाइपर मार्केट और एक रेस्टोरेंट में आग लगी। जिस वक्त यह घटना हुई वहां कई लोग मौजूद थे, बहुत से लोग डिनर कर रहे थे और कई शॉपिंग में बिजी थे। इस घटना में अब तक 50 लोगों की मौत की खबर है। इस दर्दनाक हादसे की वजह से पूरे देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है।

गवर्नर के मुताबिक जैसे ही आग की सूचना दमकल विभाग को मिला जल्द से जल्द दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचकर फंसे हुए कई लोगों को बचाया और आग बुझाने के काम में जुट गए। आग कैसे लगी इसकी पुख्ता जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। यह भी बताया जा रहा है कि इस मॉल को पांच दिन पहले ही खोला गया था। आग लगने के बाद मॉल और उसके आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। यातायात को रोक दिया गया है और रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि कई लोग अभी लापता हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन के द्वारा मॉल के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। अग्निकांड की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, बहुत से लोग बिल्डिंग में फंसे रह गए, कई लोग धुएं के चलते बेहोश हो गए, कईयों की मौत हो गई।