newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lebanon Blast: लेबनान में हिजबुल्ला के पेजर, वॉकी टॉकी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में धमाकों पर बड़ा खुलासा, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हंगरी में शेल कंपनी बनाकर इजरायल ने फिट किए बम!; अब तक 32 की मौत और सैकड़ों घायल

Lebanon Blast: लेबनान में पेजर, वॉकी टॉकी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में हुए धमाकों में अब तक 32 लोगों की जान गई है। जबकि, सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। घायल होने वालों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी हैं। इस बीच, बड़ा खुलासा हुआ है कि इजरायल ने हंगरी में शेल कंपनियां बनाकर पेजर और वॉकी टॉकी सप्लाई किए।

बेरुत। लेबनान में पेजर, वॉकी टॉकी, लैपटॉप, सोलर पैनल सिस्टम, रेडियो और बायोमेट्रिक मशीनों में मंगलवार और बुधवार को अचानक धमाके शुरू हुए थे। चर्चा है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इन सभी चीजों में खतरनाक पीईटीएन विस्फोटक लगाए और फिर एक मैसेज भेजकर उनमें धमाका कररा दिया। इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में हुए धमाकों में अब तक 32 लोगों की जान गई है। जबकि, सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। घायल होने वालों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी हैं। पेजर, वॉकी टॉकी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में हुए धमाकों में घायल लोगों में से गंभीर हालत के 95 लोगों को इलाज के लिए ईरान एयरलिफ्ट किए जाने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक हंगरी की एक कंपनी ने वो पेजर आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के लिए बनाए थे, जिनमें धमाके हुए हैं। इसी साल हिजबुल्लाह के आका हसन नसरुल्ला ने संगठन से जुड़े लोगों को मोबाइल का इस्तेमाल न कर पेजर और वॉकी टॉकी चलाने को कहा था। हिजबुल्लाह की तरफ से पेजर और वॉकी टॉकी का इस्तेमाल किए जाने का सार्वजनिक खुलासा हुआ था। मीडिया में इजरायल के रक्षा विभाग के पूर्व अफसरों के हवाले से बताया गया है कि इजरायल ने इससे पहले 2022 में ही हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में कुछ शेल कंपनियां बनाईं। इन्हीं शेल कंपनियों में से एक बीएसी कन्सल्टिंग केएफटी ने ताइवान की पेजर बनाने वाली गोल्ड अपोलो कंपनी से पार्टनरशिप की और पेजर व वॉकी टॉकी बनाए। इन्हीं वॉकी टॉकी को हिजबुल्लाह के आतंकियों के इस्तेमाल वास्ते सप्लाई किया गया।

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को बहुत खतरनाक माना जाता है। मोसाद ने पूरी दुनिया में खोज-खोजकर इजरायल के दुश्मनों को ठिकाने लगाने का काम किया है। म्यूनिख ओलंपिक में इजरायल के खिलाड़ियों की हत्या करने वालों से लेकर हिटलर के दौर में यहूदियों पर जुल्म और उनकी हत्या करने वालों को भी मोसाद ने मौत के घाट उतारा, लेकिन लेबनान में जिस तरह पेजर और वॉकी टॉकी समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में धमाके कराए गए, उसकी गूंज आने वाले बहुत साल तक सुनाई देती रहेगी। ये एकदम नए तरह का युद्ध है और अब पूरी दुनिया इस आशंका में है कि दुश्मन देश इसी तरह के हथियार से जब चाहे तब हाहाकार मचा सकता है।