newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

माइक्रोसॉफ्ट ने की टिकटॉक के अधिग्रहण संबंधी बातों की पुष्टि

कंपनी ने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट राष्ट्रपति की चितांओं के महत्व को अच्छे से समझता है। एक सम्पूर्ण सुरक्षा रिव्यू और अमेरिका व यहां की निधि को एक बेहतर आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए टिकटॉक की खरीदारी करने के लिए हम प्रतिबद्ध है।”

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत होने के बाद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजारों में टिकटॉक के संचालन को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माण कंपनी ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के अधिग्रहण के लिए आगे की बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

microsoft

कंपनी ने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट राष्ट्रपति की चितांओं के महत्व को अच्छे से समझता है। एक सम्पूर्ण सुरक्षा रिव्यू और अमेरिका व यहां की निधि को एक बेहतर आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए टिकटॉक की खरीदारी करने के लिए हम प्रतिबद्ध है।”

कंपनी की तरफ से यह आधिकारिक घोषणा उस एक रिपोर्ट के बाद की गई जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा देश में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीदने के विषय से संबंधित बातचीत को रोक दिया है। अमेरिका में टिकटॉक के मंथली आठ करोड़ यूजर्स हैं। वॉलस्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सौदे का तय होना बिल्कुल करीब था लेकिन राष्ट्रपति की चेतावनी के बाद इसे रोक दिया गया है।

TIKTOK

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के साथ कुछ ही हफ्तों में आगे की बातचीत को जल्द ही आगे बढ़ाया जाएगा और कंपनी की तरफ से हर हाल में इस सौदे को 15 सितंबर, 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान माइक्रोसॉफ्ट राष्ट्रपति सहित अमेरिकी सरकार संग अपनी बातचीत को जारी रखेगी।