newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gavin Williamson Resigns: ब्रिटेन में ऋषि सुनक के मंत्री गेविन विलियम्सन का इस्तीफा, सहयोगियों को धमकाने का लगा था आरोप

गेविन विलियम्सन के इस्तीफे से निश्चित तौर पर ऋषि सुनक को झटका लगा है। उनको पीएम पद संभाले हुए 2 हफ्ते ही बीते हैं। पहले कैबिनेट विस्तार में उन्होंने विलियम्सन को सरकार में शामिल किया था। अपने इस्तीफे में गेविन ने लिखा है कि पिछली भूमिकाओं में सहयोगियों को धमकी देने के आरोपों की जांच का सामना करने के लिए भी तैयार हैं।

लंदन। पहले लिज ट्रस के मंत्रियों का इस्तीफा हुआ था। उसके बाद ट्रस को ब्रिटेन के पीएम का पद छोड़ना पड़ा था। अब नए पीएम ऋषि सुनक की भी मुश्किलें शुरू हो गई हैं। उनकी सरकार में मंत्री गेविन विलियम्सन को पद से इस्तीफा देना पड़ा है। गेविन पर अपने सहयोगियों को धमकी देने का आरोप लगा था। सुनक ने गेविन का इस्तीफा मंजूर करते हुए कहा कि मैं समझ सकता हूं कि गेविन विलियम्सन ने ये फैसला क्यों लिया। बता दें कि ऋषि सुनक को पीएम बने अभी 1 महीना भी नहीं हुआ है। उनसे पहले लिज ट्रस सिर्फ 44 दिन पीएम पद पर रह सकी थीं।

gavin williamson uk

सुनक ने गेविन विलियम्सन को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि मैं मंत्री पद से आपके हटने के फैसले का साथ देता हूं। मैं जानता और समझता हूं कि आपने पद छोड़ने का फैसला किस वजह से किया। आपके व्यक्तिगत समर्थन और देश के प्रति वफादारी के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। इससे पहले भी गेविन को सरकार से हटाया गया था। वे रक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री के पद से हटाए गए थे। जब टेरेसा मे की सरकार में गेविन विलियम्सन रक्षा मंत्री थे, तो उनपर अपने विभाग के वरिष्ठ अफसर को धमकाने का आरोप लगा था।

rishi sunak

गेविन विलियम्सन के इस्तीफे से निश्चित तौर पर ऋषि सुनक को झटका लगा है। उनको पीएम पद संभाले हुए 2 हफ्ते ही बीते हैं। पहले कैबिनेट विस्तार में उन्होंने विलियम्सन को सरकार में शामिल किया था। अपने इस्तीफे में गेविन ने लिखा है कि पिछली भूमिकाओं में सहयोगियों को धमकी देने के आरोपों की जांच का सामना करने के लिए भी तैयार हैं। निष्पक्ष जांच के लिए वो पद छोड़ रहे हैं।