नई दिल्ली। कहावत है कि प्यार न उम्र देखता है और न ही औदा, न रंग देखता है न जाति..सब जिससे जहां होना होता है, वहां हो जाता है। ये फिल्मी लाइन सभी को पसंद आती है लेकिन कई लोगों को असल जिंदगी में प्यार की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसा ही हुआ है कि जापान की कैरोलीना(Karolina Shiino) के साथ, जिन्होंने हाल ही में मिस जापान ब्यूटी पेजेंट कॉन्टेस्ट (Miss Japan beauty pageant) खिताब अपने नाम किया और ब्यूटी का ताज अपने सिर पर सजाया लेकिन ये ताज कुछ दिनों बाद ही कैरोलीना से छिन गया है, वो भी सिर्फ प्यार की वजह से। वो कैसे हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
लोगों ने किया विरोध
22 जनवरी को कैरोलीना (Karolina Shiino) ने मिस जापान ब्यूटी पेजेंट जीता था लेकिन अब कुछ दिनों बात ही ये ताज उनसे छिन गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने प्यार का इजहार कर दिया। दरअसल एक मैगजीन में कैरोलीना (Karolina Shiino) की लव लाइफ के बारे में लिखा गया कि उनका शादीशुदा मर्द के साथ अफेयर है। मामला शुरू होता है उनके मूल रूप से जापानी ना होने से। दरअसल कैरोलीना (Karolina Shiino) का जन्म यूक्रेन में हुआ लेकिन उनका पालन-पोषण जापान में हुआ। उन्होंने जापान की नागरिकता भी हासिल की, जिसके बाद मिस जापान ब्यूटी पेजेंट जीता। हालांकि वहां के लोगों ने विरोध किया क्योंकि कैरोलीना मूल रूप से जापानी नहीं है।
View this post on Instagram
छिपाई शादीशुदा मर्द के साथ अफेयर की बात
जिसके बाद उनके शादीशुदा मर्द के साथ अफेयर की खबर छपी लेकिन कैरोलीना(Karolina Shiino) ने ये कहते हुए बचाव की कोशिश की कि उन्हें नहीं पता था कि जिसके वो डेट कर रही हैं वो शादीशुदा है, हालांकि बाद में उन्होंने उस शख्स से रिश्ते खत्म कर दिए। खबर सामने आने के विरोध बढ़ गया और पेजेंट ऑर्गेनाइजर ने ताज को वापस देने के लिए। अब ताज वापस पेजेंट ऑर्गेनाइजर के पास है। जिसके बाद कैरोलीना ने भी अपने किए के लिए माफी मांगी और लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।