
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉस्को पहुंच चुके हैं। रूस के पहले उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने पीएम मोदी का उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रूस डेनिस मंटुरोव पीएम मोदी के साथ एक ही कार में सवार होकर हवाई अड्डे से होटल तक गए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives Guard of Honour on his arrival in Moscow, Russia
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin. pic.twitter.com/1Soqt36Koo
— ANI (@ANI) July 8, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी के रूस दौरे को लेकर वहां रहने वाले भारतीयों के साथ-साथ रूसी लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मोदी समर्थक इकट्ठा हैं। हर कोई अलग-अलग अंदाज में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहा है। एयरपोर्ट से निकलकर मॉस्को के जिस कार्लटन होटल में प्रधानमंत्री पहुंचने वाले हैं उसके बाहर भी बड़ी संख्या में हिंदुस्तानी और रूसी नगरिक इकट्ठा हैं। होटल के बाहर इस्कॉन समर्थन रूसी नागरिक मोदी के स्वागत में भजन गा रहे हैं।
#WATCH | Russian devotees sing bhajans outside the hotel in Moscow, where PM Narendra Modi is scheduled to arrive.
PM has landed in the city. He is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin in Moscow. pic.twitter.com/0dKJcrh8fi
— ANI (@ANI) July 8, 2024
दूसरी ओर हिंदी गाने आयो रे आयो रे मारो ढोलना पर रूसी आर्टिस्ट्स द्वारा परफॉर्म भी किया जा रहा है। वहीं कॉर्लटन होटल के बाहर भारतीय प्रवासी के दल में मौजूद एक युवती का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं। मैं अपना उत्साह व्यक्त नहीं कर पा रही हूं कि पीएम मोदी यहां मॉस्को में हैं।
#WATCH | Russian artists in Moscow, Russia dance on Hindi songs to welcome PM Narendra Modi.
PM Modi is on a two-day official visit to Russia. He will hold the 22nd India-Russia Annual Summit with President Putin. pic.twitter.com/VAkTjTIBSb
— ANI (@ANI) July 8, 2024
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से यह भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है। पीएम मोदी की अपने तीसरे कार्यकाल की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है। रूस की पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में बहुत अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कल 9 जुलाई को मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित भारत और रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की बैठक होगी। उससे पहले आज रात पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में पुतिन ने डिनर का भी आयोजन किया है। शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच डिनर पर मुलाकात होगी। यहां से पीएम मोदी आस्ट्रिया के दौरे पर चले जाएंगे।
VIDEO | “I am very happy. I can’t express my excitement that PM Modi is here in Moscow,” says a member of the Indian diaspora, who arrived outside The Carlton Hotel in Moscow to welcome PM Modi. pic.twitter.com/EmWwNEwVWR
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2024