
नई दिल्ली। निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने देश का मान बढ़ाया है। फिल्म आरआरआर ने विदेश में सफलता के झंडे गाड़ दिए है। बता दें कि जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) में कीर्तिमान रच दिया। फिल्म के सुपरहिट गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का सम्मान मिला। वहीं ‘नाटू-नाटू’ की गोल्डन जीतने पर देशभर के लोग फिल्म की पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेता ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी।
वहीं अब भारत में अमेरिकी दूतावास ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर आरआरआर की टीम को बधाई दी है। अमेरिकी दूतावास में भारत को बधाई दी है। अमेरिकी दूतावास ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर वीडियो साझा किया है। जिसमें कुछ लोग फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू पर स्टेज पर थिरक रहे है। साथ ही गाने के हुक स्टेप भी कर रहे है।
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
अमेरिकी दूतावास ने अपने पोस्ट में संगीतकार एमएम केरावनी, निर्देशक एसएस राजामौली और आरआरआर की पूरी टीम को जीत की बधाई दी। साथ ही कैप्शन में लिखा है, “यह अवॉर्ड जीतने वाला पहला भारतीय गाना है और भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर रेखांकित करता है।”
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म आरआरआर के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके गीतकार एमएम कीरवानी है। इस गाने में राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर एक साथ जबरदस्त डांस किया है।
इस्राइली दूतावासों पर चढ़ा ‘नाटू नटू’ का फीवर-
इसके अलावा भारत में इस्राइल के दूतावास ने भी अलग अंदाज में नाटू-नाटू को ग्लोडन अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी।
Congratulations to the entire team of @RRRMovie for winning the best original song award for “#NaatuNaatu” at #GoldenGlobes2023.
?️Watch our team @IsraelinIndia joining in the celebration by grooving to the song.?#RRRMoive @mmkeeravaani @ssrajamouli @AlwaysRamCharan @tarak9999 pic.twitter.com/Wmh6AU8sfU
— Israel in India (@IsraelinIndia) January 11, 2023