नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार मंगलवार को अदालत में गवाही दी। यह पहली बार है जब किसी मौजूदा इजरायली प्रधानमंत्री ने एक आपराधिक प्रतिवादी के रूप में कठघरे में खड़े होकर गवाही दी है। यह गवाही ऐसे समय में आई है जब नेतन्याहू को युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट का सामना करना पड़ा है और गाजा में युद्ध जारी है।
कोर्ट में क्या हुआ?
तेल अवीव की अदालत में कठघरे में खड़े होकर नेतन्याहू ने गवाही की शुरुआत की। उन्होंने न्यायाधीशों को ‘हैलो’ कहकर संबोधित किया। एक न्यायाधीश ने उन्हें अन्य गवाहों के समान विशेषाधिकार देते हुए कहा कि वह अपनी इच्छानुसार खड़े रह सकते हैं या बैठ सकते हैं। नेतन्याहू ने कहा, “सच कहने के लिए मैंने इस पल का आठ साल तक इंतजार किया।” उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को ‘निरर्थकता का भंडार’ करार देते हुए दावा किया कि उनका बयान अभियोजन पक्ष के पूरे मामले को समाप्त कर देगा।
Israeli Prime Minister Benjamin #Netanyahu testified in court Tuesday for the first time in his corruption trial, facing charges of bribery, fraud, and breach of trust. Protesters, supporters, and lawmakers gathered outside, while the hearing took place in a secure underground… pic.twitter.com/8vvJl5p0wG
— Channel 8 English (@Channel8English) December 10, 2024
नेतन्याहू का पक्ष
गवाही के दौरान नेतन्याहू सहज दिखे और उन्होंने अपने जीवन से जुड़े व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मीडिया कवरेज के कारण वह अक्सर चिंतित रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने महसूस किया कि इसका कोई खास असर नहीं होता। उन्होंने बताया कि वह सिगार पीते हैं लेकिन काम के बोझ के कारण इसे पूरा नहीं कर पाते और उन्हें शैंपेन से नफरत है।
क्या हैं नेतन्याहू पर आरोप?
बेंजामिन नेतन्याहू पर हॉलीवुड के एक अरबपति निर्माता से हजारों डॉलर मूल्य के सिगार और शैंपेन लेने का आरोप है। यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने व्यक्तिगत और व्यावसायिक हितों में सहायता के बदले इन उपहारों को स्वीकार किया। इसके अलावा, उन पर मीडिया के बड़े कारोबारियों को लाभकारी विनियमन का समर्थन करने और इसके बदले अपने व अपने परिवार के पक्ष में अनुकूल मीडिया कवरेज प्राप्त करने का भी आरोप है।
❗️Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu arrived at the Tel Aviv District Court to face charges of bribery, fraud, and breach of trust pic.twitter.com/uL8sGDedSF
— Levan Gudadze (@GudadzeLevan) December 10, 2024
आरोपों को बताया साजिश
नेतन्याहू (75) ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘शत्रुतापूर्ण मीडिया और पक्षपाती कानूनी प्रणाली द्वारा रची गई साजिश’ बताया। उन्होंने दावा किया कि यह उनके लंबे राजनीतिक करियर को समाप्त करने के लिए किया गया प्रयास है।