newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Bet By Justin Trudeau: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या मामले में अब कनाडा के पीएम ट्रूडो का नया दांव, हफ्तों पहले भारत को सबूत देने का दावा

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा था कि कनाडा के पास मजबूत खुफिया जानकारी है कि भारत सरकार के एजेंटों ने जून में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की। निज्जर को ट्रूडो कनाडा का नागरिक बताते हैं। जबकि, वो भारत से फरार होकर पाकिस्तान के रास्ते कनाडा गया था।

ओटावा। कनाडा के सर्रे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में बिना सबूत पेश किए भारत की एजेंसियों का हाथ होने का आरोप लगाकर घर में ही घिरे पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अब नया दांव चलने की कोशिश की है। ट्रूडो ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत से कई हफ्ते पहले खुफिया सबूत साझा की हैं। ट्रूडो ने कहा कि जिन मजबूत आरोपों की बात मैं कर रहा हूं, वो भारत से साझा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ काम करना चाहते हैं। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उम्मीद है कि भारत हमारे साथ मिलकर काम करेगा, ताकि इस बहुत गंभीर मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

justin trudeau

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा था कि कनाडा के पास मजबूत खुफिया जानकारी है कि भारत सरकार के एजेंटों ने जून में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की। निज्जर को ट्रूडो कनाडा का नागरिक बताते हैं। जबकि, वो भारत से फरार होकर पाकिस्तान के रास्ते कनाडा गया था। वहीं, सीबीएस न्यूज ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कनाडा की सरकार ने मानव और सिग्नल इंटेलिजेंस के जरिए निज्जर की हत्या के मामले में जांच आगे बढ़ाई है। इनमें कनाडा में मौजूद भारती अधिकारियों के बीच बातचीत भी शामिल है। अगर कनाडा ने ऐसा किया है, तो उसने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन भी किया है। क्योंकि किसी देश के राजनयिकों के बीच बातचीत या पत्राचार की जासूसी नहीं की जा सकती।

antony blinken us
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भी कनाडा के भारत पर आरोपों के मामले में बयान दिया है।

उधर, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि हरदीप सिंह निज्जर मामले में उनके देश की सरकार जिम्मेदारी तय होते देखना चाहती है। ब्लिंकेन ने कहा कि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, अमेरिका उसे लेकर बहुत चिंतित है। ब्लिंकेन ने कहा कि हम कनाडा के अपने सहयोगियों के साथ इस बारे में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले में सिर्फ बात ही नहीं कर रहा, बल्कि कनाडा के साथ सहयोग भी कर रहा है। एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि भारत को निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा के साथ काम करना चाहिए।