newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid Variant EG.5.1: सावधान!, ब्रिटेन समेत कई देशों में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ईजी.5.1, तेजी से रहा है फैल

इसकी प्रसार क्षमता काफी बताई जा रही है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा सेवा के मुताबिक एशिया और दुनिया के कुछ अन्य देशों में भी कोरोना एक बार फिर फैल रहा है। इन देशों में भी कोरोना के नए वैरिएंट ईजी.5.1 से ग्रस्त मरीज मिले हैं। डब्ल्यूएचओ की तरफ से भी सभी देशों को अपनी सतर्कता कम न करने के लिए अब कह दिया गया है।

लंदन। आपके लिए चेतावनी वाली खबर है और सावधान होने का वक्त आ गया है। वजह है कोरोना। जी हां, जिस कोरोना के बारे में हम मान चुके थे कि अब इसका खात्मा हो गया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने भी जिस कोरोना महामारी को खत्म घोषित कर दिया था, वो एक बार फिर नए रूप में सामने है। इस बार कोरोना महामारी के वायरस ने नए रूप में ब्रिटेन में दस्तक दिया है। कोरोना के इस नए रूप को ईजी.5.1 का नाम दिया गया है। स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों का दावा है कि ब्रिटेन में हर 7 कोरोना मरीजों में से 1 में ईजी.5.1 मिल रहा है। उनका दावा है कि ये तेजी से फैल रहा है।

Corona virus

अभी ये नहीं पता है कि कोरोना वायरस का ये नया रूप कितना खतरनाक है। फिर भी इसकी प्रसार क्षमता काफी बताई जा रही है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा सेवा के मुताबिक एशिया और दुनिया के कुछ अन्य देशों में भी कोरोना एक बार फिर फैल रहा है। इन देशों में भी कोरोना के नए वैरिएंट ईजी.5.1 से ग्रस्त मरीज मिले हैं। बीती 31 जुलाई को ही कोरोना के ईजी.5.1 को ब्रिटेन में स्वास्थ्य सेवा की तरफ से वैरिएंट के तौर पर मान्यता दी गई है। डब्ल्यूएचओ की तरफ से भी सभी देशों को अपनी सतर्कता कम न करने के लिए अब कह दिया गया है।

china corona covid virus

कोरोना महामारी की शुरुआत चीन से साल 2019 में हुई थी। तब वुहान में कुछ मरीज मिले थे। देखते ही देखते महामारी पूरी दुनिया में फैल गई थी। इसके डेल्टा वैरिएंट ने सबसे ज्यादा कहर मचाया था। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की वजह से पूरी दुनिया में 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की जान गई थी। भारत में डेल्टा वैरिएंट से हजारों लोगों ने जान गंवाई थी। ऐसे में अब जबकि ईजी.5.1 वैरिएंट का प्रसार हो रहा है, तो हमें एक बार फिर सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।