कोरोना महामारी के बीच उत्तर कोरिया ने 2 बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

 उत्तर कोरिया ने शनिवार को छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों को उत्तर प्योंगन प्रांत से पूर्वी सागर में दागा है। समाचार एजेंसी योनहाप दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ के हवाले से यह जानकारी दी।

Avatar Written by: March 21, 2020 10:40 am
north korea missile

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने शनिवार को छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों को उत्तर प्योंगन प्रांत से पूर्वी सागर में दागा है। समाचार एजेंसी योनहाप दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ के हवाले से यह जानकारी दी। देश ने ये मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया है, जब दुनिया कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है।

north korea missile

बीबीसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में ‘फायरिंग ड्रिल’ के हिस्से के रूप में कई मिसाइल दागे थे। अमेरिका और चीन ने उत्तर कोरिया से परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम खत्म कर फिर से वार्ता पर लौटने का आह्वान किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने शनिवार को कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Kim Jong Un

उत्तर कोरिया द्वारा यह घोषणा करने के बाद कि वह 10 अप्रैल को सुप्रीम पीपल्स असेंबली (देश की संसद) का सत्र आयोजित करेगा, इसके बाद मिसाइल प्रक्षेपण किया गया है। विश्लेषकों का कहना है कि इस बैठक में लगभग 700 नेता शामिल होंगे।